scriptMark Zuckerburg का यह एप लेकर आ रहा क्रांतिकारी फीचर, जानें आपको कैसे होगा फायदा | Threads rolling out new option for users | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

Mark Zuckerburg का यह एप लेकर आ रहा क्रांतिकारी फीचर, जानें आपको कैसे होगा फायदा

Threads Your Likes Option : मेटा (Meta) के स्वामित्व वाली थ्रेड्स एक नया ‘योर लाइक्स’ ऑप्शन ला रहा है, जो यूजर्स को उनकी पसंद की गई पोस्ट देखने की अनुमति देता है। टेकक्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक, प्लेटफॉर्म ने पिछले हफ्ते एंड्रॉइड बीटा पर इस फीचर की टेस्टिंग शुरू की, लेकिन वीकेंड में कंपनी ने इसे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराना शुरू कर दिया।

Aug 07, 2023 / 06:04 pm

जमील खान

Threads Your Likes Option

Threads Your Likes Option

Threads Your Likes Option : मेटा (Meta) के स्वामित्व वाली थ्रेड्स एक नया ‘योर लाइक्स’ ऑप्शन ला रहा है, जो यूजर्स को उनकी पसंद की गई पोस्ट देखने की अनुमति देता है। टेकक्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक, प्लेटफॉर्म ने पिछले हफ्ते एंड्रॉइड बीटा पर इस फीचर की टेस्टिंग शुरू की, लेकिन वीकेंड में कंपनी ने इसे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराना शुरू कर दिया। यूजर्स सेटिंग्स में जाकर योर लाइक्स पर क्लिक कर इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

लाइक पोस्ट देखने के अलावा, मेटा ने एक नया मीडिया अपलोड क्वालिटी ऑप्शन भी शामिल किया है जो यूजर्स को हाई-क्वालिटी वाले फोटो और वीडियो अपलोड करने की अनुमति देता है। यह ऑप्शन सेटिंग्स के अकाउंट में जाकर मीडिया क्वालिटी के अंतर्गत पाया जा सकता है। इसके अलावा, प्लेटफॉर्म अब यूजर्स को अपनी फोलॉइंग लिस्ट को ‘लेटेस्ट फस्र्ट’ और ‘अर्लियर फस्र्ट’ क्राइटेरिया के आधार पर ठीक करने की अनुमति दे रहा है।

अपनी फॉलोइंग लिस्ट देखने के लिए, यूजर्स को अपनी प्रोफाइल पर जाना होगा, अपने बायो के नीचे फॉलोअर्स फेसपाइल पर टैप करना होगा और फिर ‘फॉलोइंग’ टैब पर जाना होगा। पिछले हफ्ते, मेटा के संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने घोषणा की थी कि कंपनी अगले कुछ हफ्तों में थ्रेड्स में सर्च और वेब एक्सपीरियंस जोड़ेगी। पिछले महीने, जुकरबर्ग ने थ्रेड्स पर ‘फॉलोइंग’ फीड और ‘ट्रांसलेशन’ सहित नए अपडेट की घोषणा की थी।

“थ्रेड्स (Threads) पर आपका फीड अब आपको दो ऑप्शन के साथ अन्य प्रोफाइल से पोस्ट देखने की अनुमति देता है।” ‘आपके लिए’ थ्रेड्स फीड का एक व्यू है जिसमें उन प्रोफ़ाइलों से पोस्ट शामिल है जिन्हें यूजर्स ने फॉलो करने के लिए चुना है और अकाउंट्स को रेकमेंडेड किया। दूसरी ओर, ‘फ़ॉलो’ उन लोगों के पोस्ट दिखाता है जिन्हें यूजर्स क्रोनोलॉजिकल क्रम में फ़ॉलो करते हैं। थ्रेड्स इतिहास में किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तुलना में तेजी से 100 मिलियन यूजर साइन-अप तक पहुंच गया।

-आईएएनएस

Hindi News / Gadgets / Apps / Mark Zuckerburg का यह एप लेकर आ रहा क्रांतिकारी फीचर, जानें आपको कैसे होगा फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो