scriptWhatsApp, TikTok को पछाड़ ये App बना नंबर-1, आखिर क्यों कर रहे हैं लोग डाउनलोड | This App Rank on Top, Beating WhatsApp, TikTok, What's Unique in it? | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

WhatsApp, TikTok को पछाड़ ये App बना नंबर-1, आखिर क्यों कर रहे हैं लोग डाउनलोड

WhatsApp, TikTok को पछ़ाड Zoom App बना नंबर-1

भारत में Zoom App को 5 करोड़ लोगों ने किया डाउनलोड

एक साथ 100 लोग कर सकते हैं वीडियो चैट

Apr 02, 2020 / 11:48 am

Pratima Tripathi

This App Rank on Top, Beating WhatsApp, TikTok, What's Unique in it?

Zoom App

नई दिल्ली: देश में लॉकडाउन (lockdown) के बीच ज्यादातर लोग सोशल मीडिया (social media) का इस्तेमाल कर रहे। इस बीच दुनियाभर में पॉपुलर WhatsApp और TikTok व Instagram से ज्यादा Zoom App को डाउनलोड किया जा रहा है। दरअसल, Zoom App सिलिकॉन वैली बेस्ड एक स्टार्टअप का बनाया एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप है, जिसके जरिए एक साथ 100 लोग Video Call कर सकते हैं। ऐसे में ये ऐप इन दिनों लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो चुका है।

भारत में Zoom App को अब तक 5 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है। इसकी खासियत ये है कि इस ऐप के फ्री वर्जन कॉल में भी 100 लोगों को जोड़ा जा सकता है। इतना ही नहीं, App में वन-टू-वन मीटिंग और 40 मिनट की ग्रुप कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। ऑफिस के अलावा यूजर्स इस ऐप का इस्तेमाल पर्सनल कॉल के लिए भी कर सकते हैं। अगर आप भी इस ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आज ही गूगल प्ले स्टोर ( Google Play Store ) से डाउनलोड करें और एक साथ परिवार व दोस्त से वीडियो चैट करें।

BSNL ने दो नया Prepaid प्लान किया लॉन्च, 500GB डेटा का मिलेगा लाभ

हाल ही में Vice की टेक ब्रांच Motherboard के रिसर्च से पता चला है कि Zoom की iOS ऐप यूजर का एनालिटिकल डाटा Facebook को दे रही है। अगर आपका फेसबुक पर अकाउंट नहीं है फिर भी जूम आपका डेटा शेयर कर रही है। Zoom इस डेटा में आपने ऐप कब ओपन किया गया है, आपके डिवाइस और लोकेशन की जानकारी, फोन नेटवर्क और एनालिटिकल डेटा को शेयर किया जा रहा है।

Hindi News / Gadgets / Apps / WhatsApp, TikTok को पछाड़ ये App बना नंबर-1, आखिर क्यों कर रहे हैं लोग डाउनलोड

ट्रेंडिंग वीडियो