Realme का 64MP क्वॉड कैमरा सेटअप वाला स्मार्टफोन अगले महीने हो सकता है लॉन्च, जानें क्या है ख़ास
ऐसे भेजे साइलेंट मैसेजअगर आप किसी को साइलेंट मैसेज भेजना चाहते हैं तो आपको पहले मैसेज टाइप करना होगा। इसके बाद सेंड बटम को कुछ समय तक होल्ड करके रखना होगा जिसके बाद वहां आपको ( send without sound ) का ऑप्शन मिलेगा। इसके बाद आप बिना किसी साउंड के मैसेज भेज सकते हैं। साइलेंट मैसेज भेजने की क्षमता का मतलब है, अगर यूजर किसी को संदेश देना चाहता है, लेकिन चाहता है कि उनका डिवाइस आवाज न करे, तो वे अब साउंड के बिना मैसेज भेजने का विकल्प चुन सकता है। इसका मतलब यह है कि जिस व्यक्ति को यह संदेश गया है, यदि वह मीटिंग में हो या सो रहा हो तो उसे यह संदेश केवल डिस्प्ले में दिखेगा, लेकिन इसके आने का पता उसे आवाज के माध्यम से नहीं चलेगा।
BSNL ने अपने 1,699 रुपये वाले प्लान में किया बदलाव, अब मिलेगी 455 दिनों की वैलिडिटी
वीडियो थम्बनेल्स और टाइमस्टेंप्स फीचर्सदूसरा नया फीचर है, वीडियो थम्बनेल्स और टाइमस्टेंप्स। जब आप वीडियो के माध्यम से स्क्रब करेंगे, यह आप को थम्बनेल दिखाएगा, जिससे आप को पता चलेगा कि आप वीडियो पर कहा पर हैं। इसके अलावा, यदि आप टाइमस्टेंप एक मैसेज के साथ जोड़ते हैं, तो टाइमस्टेंप पर क्लिक करने के साथ ही आप जोड़े गए वीडियो के सटीक स्थान पर पहुंच जाएंगे।”