5G स्पेक्ट्रम की नीलामी को लेकर TRAI का फैसला, नहीं होगी कीमतों में कटौती
एंड्रॉयड यूजर्स स्पोटीफाई लाइट ऐप को प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद आप मुफ्त में संगीत का आनंद उठा सकते हैं। यहां आप अपने मनपसंद गाने और गायक के संगीत पा सकते हैं। इसके अलावा नए गाने की खोज भी कर सकते हैं। इस ऐप की सबसे अच्छी बात यह है कि इसे किसी भी एंड्रॉयड फोन पर इस्तेमाल किया जा सकता है। यह ऐप 10 एमबी से भी कम साइज का है। स्पोटीफाई लाइट ऐप को प्लेस्टोर से अभी तक 1,000,000 बार डाउनलोड किया जा चुका है।
BSNL ने अक्टूबर तक के लिए बढ़ाई 2.2 GB मुफ्त डाटा की वैलिडिटी, इन प्लान्स में मिलेगा फायदा
स्पोटीफाई लाइट पूरे एसिया के 36 मार्केट में उपलब्ध है। इनमें लैटिन अमरिका, मिडल इस्ट और अफ्रीका शामिल हैं। इस ऐप में यूजर्स बॉलीवुड, पंजाबी, पार्टी, तमिल, धार्मिक जैसे गानों का आनंद ले सकते हैं। यहां से यूजर्स ऑफलाइन के दौरान भी गानों को डाउनलोड कर सकते और सुन सकते हैं। नए यूजर्स को 30 दिनों का फ्री ट्राइल मिलेगी जिसके बाद यूजर्स को हर महीने 119 रुपये का भुगतान करना होगा। भारत में इस ऐप का मुकाबला एप्पल म्यूजिक, जियो सावन और अन्य म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप के साथ होगा।