मैसेज के माध्यम से बात करने पर जालसाज ने इंजीनियर को बताया कि उसे इंस्टाग्राम पर प्रोफाइल्स को फॉलो करना होगा। प्रति फॉलो पर शिकायतकर्ता को 50 रुपए बतौर मुनाफा देने की बात तय हुई। इसके बाद शिकायतकर्ता को अलास नाम की टेलीग्राम आईडी से जोड़ा गया। प्रारंभिक चरण में कुछ मुनाफा देने के बाद जालसाजों ने पीडि़त को प्रीपेड टास्क का हवाला देते हुए निवेश पर तीन गुना मुनाफा देने की बात कही।
आईटेल भारत में 15 हजार रुपए से कम कीमत में शानार फीचर्स के साथ लॉन्च कर सकता है एस23 प्लस
एक हजार रुपए का निवेश करने पर पीडि़त को 30 प्रतिशत मुनाफा सहित रकम वापस कर दी गई। इसके बाद पीडि़त ने कई बार में कुल छह लाख 80 हजार रुपए निवेश कर दिए। इसमें कुछ रकम उसने रिश्तेदारों से भी ली। इंजीनियर पर छह लाख रुपए और निवेश करने का दबाया बनाया जाने लगा तो उसे ठगी की आशंका हुई।
-आईएएनएस