1. Instagram पर सबसे ज्यादा लाइक की जाने वाली फोटो: इसी साल फरवरी मेें हॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल कायली जेेनर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो पोर्ट की थी। इस तस्वीर में उनकी बेेटी स्टोर्मी नेे अपनी मुट्ठी में मां कायली का अंगूठा दबा कर रखा था। कायली केे इसी फोटो पर अब तक सबसे ज्यादा लाइक किया गया है। बता दें इस फोटो को अब तक 1 करोड़ 79 लाख 73 हजार 995 बार लाइक किया जा चुका है।
2. YouTube पर पहला वीडियो कब और किसने किया अपलोड: यूट्यूब के को-फाउंडर जावेद करीम द्वारा सबसे पहला वीडियो अपलोड किया गया था। इस वीडियो को 23 अप्रेल 2005 में अपलोड किया गया था। इस पहले वीडियो को मी एट द जू (Me at the Zoo) टाइटल के साथ अपलोड किया गया था। अब तक इस वीडियो को 5 करोड़ 18.5 लाख लागों द्वारा देखा गया है।
3. Twitter पर सबसे ज्यादा लाइक की जाने वाली फोटो: पिछले साल 13 अगस्त को अमेेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की गई थी। इस फोटो के साथ ओबामा नेे साउथ अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला के एक कोट को लिखा था कि कोई भी इंसान किसी इंसान केे स्किन कलर, उसके बैकग्राउंड और उसके धर्म से नफरत करते हुए पैदा नहीं होता। उनके इस पोस्ट को अब तक 45 लाख 64 हजार 776 बार लाइक किया जा चुका है।