नई स्कीम के तहत जियो टीवी में यूजर फ्रेंडली इंटरफेस मिलेगा। जिससे यूजर अपनी पसंदीदा मूवी, टीवी शो या कोई अन्य कंटेंट आसानी से ढूंढ़ सकें। जियो टीवी + में वॉइस असिस्टेंट की भी सुविधा मिलेगी। जिससे आप आवाज के जरिए चीजों को सर्च कर सकेंगे। जियो टीवी में मौजूद अलग—अलग जॉनर के प्रोग्राम्स को देखने के लिए भी आप वॉइस कमांड दे सकते हैं। जियो टीवी प्लस में सेट टॉप बॉक्स में मौजूद ऐप स्टोर के जरिए यूजर को एंटरटेंटमेंट, एजुकेशन, हेल्थ, कुकिंग, योगा, गेमिंग, रिलीजन और भी कई सेगमेंट्स से जुड़ा कॉन्टेंट मिलेगा।
रिलायंस की जियो टीवी + के जरिए आप नेटफ्लिक्स, ऐमजॉन प्राइम, डिजनी+, हॉटस्टार, वूट, सोनी लाइव, Zee5, जियो सिनेमा, जियो सावन और यूट्यूब जैसे बड़े चैनल के कंटेट आसानी से देख सकेंगे। इसके लिए आपको अलग अलग OTT प्लेटफॉर्म्स के लिए आईडी, पासवर्ड जैसे लॉगिन डीटेल्स याद नहीं रखनी पड़ेगी न ही अलग अलग लॉगिन की जरूरत होगी। आपको सिर्फ Jio TV+ पर लॉगिन करना होगा।
इसके अलावा रिलायंस से मिक्स्ड रियलिटी स्मार्ट ग्लास भी लांच किया है। इसे जियो ग्लास (Jio Glass) के नाम से भी जाना जाता है। ये एक वर्चुअल असिस्टेंट ग्लास है। यह एक केबल के साथ आता है। इसे आप अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं। इस का वजन 75 ग्राम है। कंपनी का दावा है कि इस स्मार्ट ग्लास के जरिए आप रियलिटी का अनुभव कर सकेंगे।