रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक और रिलायंस के नए ऐप से यूजर मैसेजिंग करने के साथ ग्रॉसरी शॉपिंग, रीचार्ज, गेमिंग, होटेल बुकिंग और सोशल मीडिया व पेमेंट जैसे अन्य सर्विस का भी लाभ उठा सकते हैं। बता दें कि भारत में रिलायंस जियो के यूजर्स काफी हैं और इनमें से ज्यादातर लोग जियो के ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं। वहीं भारत में WhatsApp और Facebook का बड़ा यूजरबेस है। ऐसे में माना जा रहा है कि सुपर ऐप को इसका फायदा मिलेगा।
OnePlus 8 Lite या फिर OnePlus Z आज हो सकता है लॉन्च, जानिए फीचर्स
बता दें कि कोरोनावायरस के चलते इस ऐप की लॉन्चिंग में देरी हो रही है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही ये ऐप यूजर्स के लिए पेश किया जाएगा। इससे पहले खबर आ रही थी कि फेसबुक रिलायंस जियो में 10 फीसदी की हिस्सेदारी खरीद सकती है। हालांकि इसपर भी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।