scriptRaksha Bandhan: यहां आधी कीमत पर मिल रहे हैं लैपटॉप, कैमरा, टीवी और होम अप्लायंस | Raksha Bandhan: get huge discount on laptop, camera, tv and ac | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

Raksha Bandhan: यहां आधी कीमत पर मिल रहे हैं लैपटॉप, कैमरा, टीवी और होम अप्लायंस

Amazon से उठा सकते हैं भारी डिस्काउंट का फायदा
सस्ती कीमत पर स्मार्ट वॉच करें अपनी बहनों को गिफ्ट
कई कंपनियां दे रही अच्छी डील का फायदा

Aug 14, 2019 / 06:54 pm

Vishal Upadhayay

gadgets

नई दिल्ली: रक्षा बंधन को ख़ास बनाने के लिए कई ई-कॉमर्स कंपनियां अपने ग्राहकों को कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट और ऑफर्स का फायदा दे रही हैं। इनमें अमेजन, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील जैसी ऑनलाइन कंपनियां शामिल हैं। ग्राहक इस सेल का लाभ अपनी प्यारी बहन को सस्ती कीमत में गिफ्ट दे कर उठा सकते हैं।

अमेजन ने Raksha Bandhan सेल का आयोजन किया है। इस सेल के तहत ग्राहक लैपटॉप, कैमरा, अमेजन डिवाइस, स्पीकर्स, टीवी और होम अप्लायंस पर अच्छी डील का फायदा उठा सकते हैं। यहां होम अप्लायंस के कई प्रोडक्ट्स ओवन, फ्री और एसी पर छूट दी जा रही है। इनमें ओवन को 11,740 रुपये से लेकर 17,190 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसके अलावा सैमसंग के फ्रीज को 14,490 रुपये के खर्च पर खरीदा जा सकता है। इन सभी प्रोडक्ट्स को ईएमआई ऑप्शन पर भी खरीदा जा सकता है।

सेल के दौरान Mi Band 3 को 1,999 रुपये की कीमत पर बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। अगर आपकी बहन पढ़ाई कर रही हो तो गिफ्ट के तौर पर लैपटॉप पर अच्छा विकल्प हो सकता है। यहां iBall के लैपटॉप को शुरुआती कीमत 9,990 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा Fujifilm कंपनी के कैमरे को 2,864 रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है। साथ ही टीवी पर 50% तक की छूट दी जा रही है। आप मात्र 5,999 रुपये खर्च करके यहां से टीवी को खरीद सकते हैं।

Hindi News / Gadgets / Apps / Raksha Bandhan: यहां आधी कीमत पर मिल रहे हैं लैपटॉप, कैमरा, टीवी और होम अप्लायंस

ट्रेंडिंग वीडियो