scriptइस App के जरिए इन मतदाताओं को मुफ्त में मिलेगी वोट डालने के लिए गाड़ी की सुविधा | PWD app for person with disabilites get free vehicle ride for Vote | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

इस App के जरिए इन मतदाताओं को मुफ्त में मिलेगी वोट डालने के लिए गाड़ी की सुविधा

गूगल प्ले स्टोर से मुफ्त में करें PWD ऐप डाउनलोड
दिव्यांग लोगों को मुफ्त में मिलेंगी ये सुविधाएं
ऐप के जरिए व्हीलचेयर के लिए भी रिक्वेस्ट डाला जा सकता है

Apr 10, 2019 / 02:47 pm

Vishal Upadhayay

vote

इस App के जरिए इन मतदाताओं को मुफ्त में मिलेगी वोट डालने के लिए गाड़ी की सुविधा

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण की शुरुआत 11 अप्रैल यानी कल होने जा रही है। इस बार का चुनाव 7 चरणों मे होगा, जो अगले महीने 19 मई को खत्म होगा। ऐसे में चुनाव आयोग ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान देने के लिए कई सुविधाएं पेश कि हैं। इसके लिए चुनाव आयोग ने कई ऐसे ऐप्स पेश किए हैं, जो कई तरीकों से लोगों के लिए मददगार साबित हो रहे हैं। इनमें से एक ऐप है जिसे ख़ास तौर पर दिव्यांग लोगों के लिए बनाया गया है।
यह भी पढ़ें

इन तरीकों से आपके बिजली का बिल हो जाएगा आधा, चलाएं पूरे दिन AC

दिव्यांग लोग अपनी शारीरिक परेशानी के कारण कई बार वोट डालने नहीं आते हैं। इसी समस्या को देखते हुए और इस बार ऐसे लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट करवाने के लिए चुनाव आयोग ने पर्सन्स विद डिसएबिलिटीज ( PWD ) नामक ऐप पेश किया है। इस ऐप के जरिए दिव्यांग जन नए पंजीकरण के रिक्वेस्ट डालने, पता बदलवाने, अन्य कोई बदलाव करने और अपने आप को दिव्यांग बताने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इतना ही नहीं ऐसे लोग चुनाव में हिस्सा लेने के लिए इस ऐप की मदद से अपने घर तक सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें

Flipkart The Mega Summer सेल, AC से लेकर कई प्रोडक्ट्स पर मिल रहा 65% तक का डिस्काउंट

PWD ऐप को गूगल प्लेस्टोर से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है। एक बार डाउनलोड करने के बाद दिव्यांग जन को अपना कॉन्टैक्ट डिटेल देना होगा। पहली बार वोट देने जा रहे लोगों को यहां अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, राज्य, जिला और निर्वाचन क्षेत्र की जानकारी देनी होगी। इसके अलावा इस ऐप के जरिए व्हीलचेयर के लिए भी रिक्वेस्ट डाला जा सकता है। साथ ही दिव्यांग वोटर अपने घर से मतदान केंद्र तक नि:शुल्क परिवहन की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

Hindi News / Gadgets / Apps / इस App के जरिए इन मतदाताओं को मुफ्त में मिलेगी वोट डालने के लिए गाड़ी की सुविधा

ट्रेंडिंग वीडियो