फिलहाल ये ऐप Apple के App स्टोर पर उपलब्ध है यानि इस ऐप के जरिए सिर्फ एप्पल यूजर्स ही अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी से बात कर सकते हैं।बता दें कि इस ऐप का यूज करने के लिए एक इनवाइट कोड होना जरूरी है तभी आप अपने सवाल पूछ सकते हैं। यूजर्स अपने सवाल को वीडियो और टेक्स्ट मैसेज के जरिए पूछ सकते हैं।
गौरतलब है कि गूगल ने पिछले साल ही सर्च रिजल्ट में इस फीचर को शामिल किया था, लेकिन अब अलग से एक ऐप को लॉन्च कर दिया है,ताकि उसके आम यूजर्स सेलिब्रिटी से जुड़ सकें और बात कर सकें। फिलहाल ऐप पर प्रियंका चोपड़ा और जेम्स फ्रेंको के रिजल्ट आ रहे हैं यानि अभी सिर्फ प्रियंका चोपड़ा से ही सवाल कर सकते हैं। बता दें कि इस ऐप में सेलिब्रिटीज के पहले से रिकॉर्ड जवाब आपको वीडियो के तैर पर पेश किया जाएगा।
गौरतलब है कि आए दिन नए-नए ऐप लॉन्च किए जा रहे है ऐसे में गूगल का ये ऐप यूजर्स के लिए एंटरटेनिंग हो सकता है, क्योंकि यहां सेलिब्रिटी से बात करने का मौका मिलेगा और उसकी बातें भी जानने को मिलेगा। हाल ही में गूगल ने ऑनलाइन अटैक्स से बचने के लिए सिक्योरिटी की लॉन्च किया है, जो सिक्योरिटी की एंटरप्राइज कस्टमर्स को साइबर अटैक से बचाएगी। फिलहाल सिक्योरिटी की क्लाउड कस्टमर्स के लिए पेश होगी। इसके बाद इसकी सेल गूगल स्टोर के जरिए की जाएगी