इस फीचर की जानकारी कंपनी ने अपने एक बयान में दी है। यूजर्स को दिए गए इस सुविधा के लिए फेसबुक ने कई भारतीय संगीत कंपनियों के साथ साझेदारी की है। इनमें टी-सीरीज म्यूजिक, जी म्यूजिक और यश राज फिल्म्स के अलावा भी कई म्यूजिक कंपनियां शामिल हैं। फेसबुक के इस फीचर को शुरू कर दिया गया है। इस नए फीचर को लेकर कंपनी ने कहा है कि “अब भारतीय यूजर्स हजारों लाइसेंस प्राप्त भारतीय संगीत को फेसबुक पर अपने पोस्ट और वीडियो के साथ साझा कर सकते हैं। यह उन्हें अपने पोस्ट को और निजी बनाने में मदद करेगा।” आपको बता दें इस फीचर के आने से पहले यूजर्स द्वारा फेसबुक पर गाने का इस्तेमाल करने पर कॉपीराइट मामलों की वजह से ऐसे कंटेंट को हटा दिया जाता था।
अब यूजर्स फेसबुक पर अपने पसंद के किसी भी नए या पुराने गाने को Tik Tok की तरह वीडियो या पोस्ट के जरिए शेयर कर सकते हैं। फेसबुक भारत के निदेशक और साझेदारी प्रमुख मनीष चोपड़ा ने कहा, ‘‘ हम भारत के संगीत उद्योग के साथ साझेदारी को लेकर बहुत उत्साहित हैं। इसका विचार बस यह है कि हिंदुस्तान में लोग फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपने वीडियो में संगीत को भी शामिल कर सकेंगे। यह दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ याद भरे पलों को साझा और अभिव्यक्त करने के कई अन्य विकल्प देगा।’’