scriptNetflix पर अब मूवीज ही नहीं बल्कि खेल सकेंगे कई गेम्स, कंपनी ने लॉन्च किया नया गेमिंग एप | Netflix launches new TV gaming app | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

Netflix पर अब मूवीज ही नहीं बल्कि खेल सकेंगे कई गेम्स, कंपनी ने लॉन्च किया नया गेमिंग एप

Netflix TV Gaming App : स्ट्रीमिंग दिग्गज नेटफ्लिक्स ने ऐप्पल ऐप स्टोर पर एक नया एप्लिकेशन लॉन्च किया है जो यूजर्स को अपने टीवी पर गेम खेलने की अनुमति देगा। ऐप के डिस्क्रिप्शन के अनुसार, नया ‘नेटफ्लिक्स गेम कंट्रोलर’ ऐप आपके टीवी के साथ जुड़ जाता है और आपको अपने फोन या मोबाइल डिवाइस का उपयोग कर नेटफ्लिक्स पर गेम खेलने की अनुमति देता है।

Aug 09, 2023 / 01:05 pm

जमील खान

Netflix TV Gaming App

Netflix TV Gaming App

Netflix TV Gaming App : स्ट्रीमिंग दिग्गज नेटफ्लिक्स ने ऐप्पल ऐप स्टोर पर एक नया एप्लिकेशन लॉन्च किया है जो यूजर्स को अपने टीवी पर गेम खेलने की अनुमति देगा। ऐप के डिस्क्रिप्शन के अनुसार, नया ‘नेटफ्लिक्स गेम कंट्रोलर’ ऐप आपके टीवी के साथ जुड़ जाता है और आपको अपने फोन या मोबाइल डिवाइस का उपयोग कर नेटफ्लिक्स पर गेम खेलने की अनुमति देता है। इसमें आगे कहा गया है, “जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आ रहा है।”

नेटफ्लिक्स के कौन से गेम को बड़ी स्क्रीन पर लाया जाएगा, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। टेकक्रंच की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल अक्टूबर में गेमिंग के नेटफ्लिक्स वीपी माइक वर्दु ने कहा था कि कंपनी क्लाउड गेमिंग पेशकश की खोज कर रही है। उन्होंने कहा कि कंपनी दक्षिणी कैलिफोर्निया में एक नया गेमिंग स्टूडियो खोलेगी, जिसका नेतृत्व ब्लिजार्ड एंटरटेनमेंट में ओवरवॉच के पूर्व कार्यकारी निर्माता चाको सोनी करेंगे।

वर्दु ने यह भी दावा किया कि वह नेटफ्लिक्स (Netflix) को प्लेस्टेशन (Playstation) या एक्सबॉक्स (XBox) के कंपटीटर के रूप में नहीं देखता है। मई में, नेटफ्लिक्स में एक्सटर्नल गेम्स के वीपी लीन लूम्बे ने क्लाउड गेमिंग के लिए कंपनी की योजनाओं के बारे में बात की थी। ‘हमारा मानना है कि क्लाउड गेमिंग हमें किसी भी स्क्रीन पर गेम को एक्सेस करने में सक्षम बनाएगा। हमारा विजन यह है कि हमारे मेंबर्स अपने पास मौजूद किसी भी नेटफ्लिक्स डिवाइस पर गेम खेल सकें।’

मार्च में, कंपनी को आईफोन-बेस्ड (iPhone) गेम कंट्रोलर पर काम करते हुए देखा गया था। जुलाई में, स्ट्रीमिंग जायंट ने एंड्रॉइड और आईओएस के लिए एक नया पर्सनलाइज़ टैब ‘माई नेटफ्लिक्स’ पेश किया था, यह एक वन-स्टॉप शॉप है जो आपके लिए आसान शॉर्टकट के साथ तैयार की गई है जो आपको यह चुनने में मदद करती है कि आप क्या देखना चाहते हैं।’

-आईएएनएस

Hindi News / Gadgets / Apps / Netflix पर अब मूवीज ही नहीं बल्कि खेल सकेंगे कई गेम्स, कंपनी ने लॉन्च किया नया गेमिंग एप

ट्रेंडिंग वीडियो