scriptनेता और EC ही नहीं बल्कि ये कंपनियां भी लोगों को वोटिंग के लिए कर रही हैं जागरुक, ऐसे चला रही अभियान | LokSabha election 2019: Use these apps and check name in voter list | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

नेता और EC ही नहीं बल्कि ये कंपनियां भी लोगों को वोटिंग के लिए कर रही हैं जागरुक, ऐसे चला रही अभियान

लोकसभा चुनाव से जुड़ी सारी जानकारी यहां से करें हासिल
इन ऐप्स को आज ही करें अपने मोबाइल में डाउनलोड
उम्मीदवार से लेकर वोटर लिस्ट तक की मिलेगी जानकारी

Apr 22, 2019 / 12:55 pm

Pratima Tripathi

vote

नेता और EC ही नहीं बल्कि ये कंपनियां भी लोगों को वोटिंग के लिए कर रही हैं जागरुक, ऐसे चला रहे अभियान

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से लेकर किसी भी चुनाव के बारे में जानना अब पहले से ज्यादा आसान हो गया है। चुनाव से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए अब लोगों को सरकारी ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ते हैं क्योंकि चुनाव आयोज से लेकर कई प्राइवेट कंपनियां ऐसे नए-नए ऐप्स पेश कर रही हैं, जिसकी मदद से आप आसानी से अपनी वोटर आईडी बना या डाउनलोड कर सकते हैं। इतना ही नहीं आपको किसी बूथ पर वोट डालना है और वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं इसकी भी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
cVIGIL App चुनाव आयोग ( Election Commission of India ) द्वारा तैयार किया गया है और इसे गूगल प्लेस्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को 4.2 स्टार दिया गया है और इसकी पूरी साइज 7 एमबी की है। इस ऐप पर आप अपने लोकसभा उम्मीदवार से जुड़ी सारी जानकारी ले सकते हैं। इतना ही नहीं यहां आप उसके खिलाफ कोई भी शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं।
cVIGIL
Voter TurnOut ऐप को चुनाव आयोग ने लॉन्च किया है। इसके जरिए हर नागरिक यह आसानी से जान सकता है कि उसके क्षेत्र में कितने उम्मीदवार है और उनसे जुड़ी सभी जानकारी को भी जान सकता है। ये ऐप बीटा वर्जन एंड्रॉयड ऐपस्टोर पर मौजूद है, जिसे फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अलावा इस ऐप से देशभर के उम्मीदवार के रियल टाइम की जानकारी ले सकते हैं।
Voter TurnOut
Voter Helpline App को चुनाव आयोग ने तैयार किया है। इसे 4.2 स्टार गूगल प्ले स्टोर पर दिए गए है और इसका पूरा साइज 8.3MB है। इसे अभी तक करीब 1M से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। आप भी इस ऐप को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप पर उम्मीदवार द्वारा नामांकन के वक्त दिया एफिडेविट भी मौजूद होगा।
Voter Helpline App
Election Management Koderma ऐप को भी गूगल पर 4.3 स्टार दिया गया है और इस ऐप का साइज 1.1MB है। इस ऐप को अब तक 10k से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। इस एप में जिले के सभी बूथों के वोटर लिस्ट अपलोड किए गए हैं। इसके जरिए वोटर लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं।
Election Management Koderma
Voter ID Online ऐप को भी आप अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपकी वोटर आईडी अभी तक नहीं बनी है तो इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके यहां अपनी वोटर आईडी के लिए अप्लाइ कर सकते हैं और उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।

Hindi News / Gadgets / Apps / नेता और EC ही नहीं बल्कि ये कंपनियां भी लोगों को वोटिंग के लिए कर रही हैं जागरुक, ऐसे चला रही अभियान

ट्रेंडिंग वीडियो