आखिरी दिन की अच्छी डील की बात करे तो Samsung
galaxy m20 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 9,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा फोन को नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन के तहत भी खरीदा जा सकता है। बता दें इस वेरिएंट को भारत में 10,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। यहां Redmi 6A के 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 5,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। वहीं,
Realme U1 के 3 जीबी रैम और32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। दोनों ही स्मार्टफोन्स पर नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी मौजूद है जिसका फायदा उठाया जा सकता है।
आज की डील में
jbl और
boot के ईयरफोन्स पर भी अच्छी छूट दी जा रही है। दोनों ही कंपनियों के ईयरफोन को शुरुआती कीमत क्रमश: 349 और 399 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा पावर बैंक को 549 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ खरीदा जा सकता है। साथ ही
Dell और
Lenovo के लैपटॉप को भी डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ लिस्ट किया गया है। यहां डील ऑफ दी डे में
canon के कई कैमरे को डिस्कउंट रेट और ईएमआई ऑप्शन के साथ लिस्ट किया गया है। इस सेल में Canon के कैमरे को 23,484 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ खरीदा जा सकता है।