टेलीग्राम के इस नए अपडेट के बाद अब यूजर्स व्हाट्सएप और दूसरी ऐप्स से आसानी से चैट इंपोर्ट कर पाएंगे। इसके लिए यूजर्स को टेलीग्राम का माइग्रेशन टूल इस्तेमाल करना होगा। टेलीग्राम ने इस टूल की जानकारी 7.4 अपडेट में दी है। हालांकि अभी यह अपडेट सभी के लिए नहीं है। फिलहाल कुछ लिमिटेड यूजर्स के लिए ही यह अपडेट जारी किया गया है।
वहीं कुछ यूजर्स का दावा है कि टेलीग्राम के नए अपडेट 7.4.1 में भी माइग्रेशन टूल मौजूद है। इसके जरिए भी यूजर्स व्हाट्सएप चैट को टेलीग्राम में इंपोर्ट कर सकते हैं। ऐसे में जो लोग सिर्फ चैट बैकअप की वजह से व्हाट्सएप नहीं छोड़ वपा रहे थे, वे भी अब टेलीग्राम से जुड़ सकते हैं। कंपनी का मानना है कि इससे टेलीग्राम के यूजर्स काफी बढ़ेंगे। बता दें कि व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी के ऐलान के बाद टेलीग्राम के यूजर्स में काफी बढ़ोतरी हुई है।
टेलीग्राम के नए अपडेट से व्हाट्सएप चैट को आसानी से इंपोर्ट किया जा सकता है। इसके लिए आप जिस व्हाट्सएप चैट को माइग्रेट करना चाहते है उसे राइट से लेफ्ट में स्वाइप करें। यहां आपको मोर ऑप्शन मिलेगा, उस पर टैप करें। इसके बाद आपको एक्सपोर्ट चैट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने एक पॉप अप आएगा। इसमें आपको पूछा जाएगा कि आप चैट को अटैचमेंट के साथ एक्सपोर्ट करना चाहते हैं या बिना अटैचमेंट के। इसके बाद आपको टेलीग्राम सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद आपके सामने कॉन्ंटैक्ट या ग्रुप को सिलेक्ट करने का विकल्प आएगा। जिस चैट को माइग्रेट करना चाहते है, उस कॉन्टेक्ट चैट में आपका मैसेज हिस्ट्री सिंक हो जाएगा।
बता दें कि टेलीग्राम ने यह नया अपडेट फिलहाल आईओएस यूजर्स के लिए ही जारी किया है। बता दें टेलीग्राम ने अभी सिर्फ आईओएस अपडेट नोट में इसका जिक्र किया है। इसके अलावा नए माइग्रेशन टूल का कहीं ऑफिशियल जिक्र नहीं किया गया है। एंड्रायड यूजर्स के लिए ये टूल कब आएगा, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं दी गई है।