कैसे काम करेगा kisan Rath Mobile App
इसके लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में kisan Rath Mobile App को गूगल प्ले स्टोर ( Google Play Store ) से डाउनलोड करके लॉगिंग करें। इसके बाद इस ऐप में किसान को अपने माल की मात्रा का ब्यौरा देना होगा, जिसके बाद परिवहन सुविधाएं देने वाली कंपनी किसान को उस माल को पहुंचाने के लिए ट्रक और किराये की जानकारी देगी। इस पूरी प्रक्रिया के बाद किसानों को ऐप पर ही ट्रांसपोर्ट की पूरी जानकारी मिलेगी, जिसके बाद वो दोनों लोग आपस में बातचीत कर सकेंगे।
Jio ने Prepaid Plan की बढ़ाई वैधता, 20 अप्रैल से खुल जाएंगे रीचार्ज आउटलेट
kisan Rath Mobile App का पूरा साइज 13MB है और इसे एक दिन 5 हजार से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। इस ऐप को 4.1 स्टार मिले हैं। इसमें आपके डेटा को सुरक्षित रखा जाएगा। इस ऐप पर चर्चा करते हुए कृषि मंत्रालय ने कहा कि Online पांच ट्रक बुकिंग कंपनियों ने 5 से 7 लाख से अधिक ट्रकों को ऐप लिस्ट किया है, जो इस ऐप के जरिए किसानों की मदद करेंगे। बता दें कि सरकार के इस प्रयास से किसानों, ट्रांसपोर्टरों, एग्रीगेटर्स और सरकार को लाभ मिलेगा और लॉकडाउन में गिरती अर्थव्यवस्था को सहारा।