scriptJio ने तीन रीचार्ज प्लान में किया बड़ा बदलाव, अब पहले से कम मिलेगा फायदा | Jio Revises Rs 501 , Rs 1,101 and Rs 1,201 Recharge Plan | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

Jio ने तीन रीचार्ज प्लान में किया बड़ा बदलाव, अब पहले से कम मिलेगा फायदा

Jio के 501 रुपये , 1,101 रुपये और 1,201 रुपये वाले पैक में बड़ा बदलाव
अब ग्राहकों को इन प्लान्स में पहले से कम मिलेगा टॉक टाइम

Aug 05, 2020 / 05:09 pm

Pratima Tripathi

Jio Revises Rs 501 , Rs 1,101 and Rs 1,201 Recharge Plan

Jio Revises Rs 501 , Rs 1,101 and Rs 1,201 Recharge Plan

नई दिल्ली। Jio ने अपने तीन प्लान में बड़ा बदलाव किया है। ये बदलाव अंतरराष्ट्रीय सब्सक्राइबर डायलिंग (ISD) और अंतर्राष्ट्रीय रोमिंग (IR) प्रीपेड रीचार्ज वाउचर में किया गया है। इसके बाद ग्राहकों को पहले के मुकाबले कम लाभ मिलेगा। इसमें Jio के 501 रुपये आईएसडी रीचार्ज पैक और 1,101 रुपये व 1,201 रुपये वाला आईआर पैक शामिल है।

io 501 रुपये वाला ISD पैक में 424.58 रुपये टॉक टाइम और 28 दिनों की वैधता मिलेगी, जबकि पहले इस प्लान में 551 रुपये का टॉक टाइम मिलता था। वहीं 1,101 रुपये वाले प्लान में 1,211 रुपये की जगह 933.05 रुपये का आईआर मिलेगा। इसके अलावा 1,201 रुपये पैक में 1,321 की जगह 1,017.80 रुपये का आईआर यूसेज मिलेगा।

जियो का सालाना प्लान

Jio का 2,599 रुपए वाला एक प्लान है। इसकी वैलिडिटी पूरे 1 साल यानी 365 दिन की है। इस प्लान में कंपनी नॉन-जियो नेटवर्क्स पर कॉलिंग के लिए 12 हजार FUP मिनट्स दे रही है। प्लान में कुल 740जीबी डेटा मिलता है। इसमें रोज 2जीबी डेटा के साथ 10जीबी बोनस डेटा भी शामिल है। हर दिन 100 फ्री एसएमएस ऑफर करने वाले इस प्लान में जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। प्लान की एक और खास बात है कि इसमें Disney+ Hotstar का वीआईपी सब्सक्रिप्शन फ्री में मिल जाता है।

Realme 6 Pro का नया वेरिएंट लॉन्च, कल सेल के लिए होगा उपलब्ध

अगर बात करें 2,399 रुपये वाले प्लान की तो इस प्लान में हर रोज यूजर को 2 जीबी डेटा के साथ नॉन-जियो नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए कुल 12 हजार फ्री मिनट्स देती है। 365 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में 2,599 रुपये वाले प्लान की तरह 10जीबी एक्स्ट्रा डेटा नहीं मिलता। इस हिसाब से के इस प्लान में कुल 730जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। प्लान में डिज्नी प्लस हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता।

Hindi News / Gadgets / Apps / Jio ने तीन रीचार्ज प्लान में किया बड़ा बदलाव, अब पहले से कम मिलेगा फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो