‘डिजिटल उड़ान’अभियान के तहत लोगों को 10 भाषाओं में ऑडियो और वीडियो के माध्यम से ट्रेनिंग दी जाएगी। Jio का ये अभियान फिलहाल देश के 13 राज्यों में 200 जगहों पर शुरू किया गया है, लेकिन आने वाले दिनों में इसे 7,000 से ज्यादा लोकेशन पर शुरू किया जाएगा। रिलायंस जियो ने इसके लिए फेसबुक ( Facebook ) के साथ साझेदारी भी की है।
चंद मिनटों में LG W10 और W30 हुआ आउट ऑफ स्टॉक, 10 जुलाई को दूसरी सेल
इस अभियान के लॉन्चिंग के दौरान रिलायंस जियो के डायरेक्टर आकाश अंबानी ने कहा कि Jio हमेशा भारतीय उपभोक्ता के डिजिटल लाइफ एक्सपीरियंस को खास बनाने के लिए प्रमुख वैश्विक भागीदारों के साथ काम करना चाहती है। उन्होंने ने कहा कि देश में 100% डिजिटल साक्षरता हासिल करने के लिए Jio ने भारत के हर शहर और गांव में इसे ले जाने का संकल्प लिया है।
बता दें कि जियो गीगाफाइबर टेस्टिंग के दौरान यूजर्स को वो सभी सर्विसेज दे रही हैं जो कमर्शल लॉन्च के बाद दी जाएंगी। जियो गीगाफाइबर इस वक्त मौजूद दूसरी ब्रॉडबैंड सेवाओं से काफी अलग रहने वाला है, क्योंकि इसमें तेज और बेहतर इंटरनेट स्पीड के लिए फाइबर ऑप्टिक का इस्तेमाल किया जा रहा है।बता दें कि जियो गीगाफाइबर टेस्टिंग के दौरान यूजर्स को वो सभी सर्विसेज दे रही हैं जो कमर्शल लॉन्च के बाद दी जाएंगी।रिपोर्ट की मानें तो Jio GigaFiber का बेस प्लान 600 रुपये प्रति महीने का होगा, जिसमें यूजर्स को 50Mbps की स्पीड मिलेगी और प्रीव्यू सब्सक्राइबर्स को 100Mbps स्पीड वाले प्लान के लिए प्रति माह 1,000 रुपये देने होंगे।