Jio Phone के फीचर्स
यह एक अल्फा न्यूमेरिक कीपैड वाला हैंडसेट है जिसमें 2.4 इंच की QVGA डिस्प्ले स्क्रीन है। इसके अलावा इसमें एफएम रेडियो, टॉर्च लाइट, हेडफोन जैक भी है। एक्टरनल मेमोरी के तौर पर इसमें माइक्रोएसडी कार्ड लगेगा। साथ ही इसमें फोर-वे नेविगेशन सिस्टम, फोन कॉन्टेक्ट, कॉल हिस्ट्री भी है। इसमें पीछे की तरफ कैमरा भी दिया गया है।
Jio TV App से देख सकते हैं लाइव प्रोग्राम
कंपनी की ओर से इस फोन में जिओ एप्स फ्री और प्री—इंस्टॉल्ड दिए जा रहे हैं। इसमें सबसे प्रमुख जिओ टीवी एप है जिसके तहत यूजर इसमें वीडियो और अन्य प्रोग्राम्स देख सकते हैं। इसको कैबल के जरिए किसी भी तरह के टीवी से कनेक्ट करके जिओ टीवी एप पर मौजूद कंटेंट को टेलीविजन पर लाइव कर देखा जा सकता है। इस फोन से टीवी देखने के लिए आपको 399 रुपए का मासिक रिचार्ज करवाना होगा जिसके बाद आप रोज 3 से 4 घंटे तक लाइव प्रोग्राम्स देख सकते हैं।
ये एप्स भी हैं मौजूद
जिओ टीवी एप के अलावा इस फीचर फोन में जिओ म्यूजिक, जिओ न्यूज, जिओ सिनेमा तथा जिओ बुक जैसे एप्स भी मौजूद रहेंगे। हालांकि इस फोन में व्हाट्सएप और फेसबुक एप्स नहीं आएंगे। क्योंकि इसके लिए कंपनी की ओर अपना चैटिंग एप Jio Chat दिया जा रहा है। इससे आप मैसेजिंग और चैटिंग कर सकते हैं।