ICICI बैंक ने क सर्विस शुरू की है जिसका नाम है पे लेटर अकाउंट (ICICI PayLater)। इसके जरिए यूजर्स यूपीआई क्यूआर कोड को स्कैन कर पेमेंट कर सकते हैं। आईसीआईसीआई की यह सर्विस क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने जैसी है। बता दें कि क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने के लिए अकाउंट में पैसे होना जरूरी नहीं होता है। आप पहले खर्च कर सकते हैं और पेमेंट बाद में करने की सुविधा होती है।
यह पे लेटर की सुविधा सिर्फ आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहकों को ही मिलेगी। अगर आप आईसीआईसीआई बैंक के कस्टमर हैं तो iMobile, पॉकेट्स वॉलेट या इंटरनेट बैंकिंग के जरिए इस सर्विस को एक्टिवेट कर सकते हैं। सर्विस एक्टिवेट होने के बाद आपको pl.mobilenumber@icici एक यूपीआई आईडी और एक पे लेटर अकाउंट नंबर उपलब्ध कराएगा। इस सर्विस का उपयोग यूपीआई के अलावा नेटबैंकिंग के जरिए भी कर सकते हैं।
बता दें कि PayLater अकाउंट के जरिए कोई भी यूजर अपने क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट नहीं कर सकता। साथ ही पर्सन टू पर्सन फंड ट्रांसफर भी नहीं कर सकते। इस सर्विस के जरिए सिर्फ उन्हीं मर्चेंट को पेमेंट कर सकते हैं, जो यूपीआई या ICICI इंटरनेट बैंकिंग के जरिए पेमेंट स्वीकार करते हैं। इसके जरिए आप अमेजन, पेटीएम, मोबिक्विक, फ्यूचर पे, फ्लिपकार्ट, फोनपे आदि बड़े ऑनलाइन मर्चेंट को पेमेंट कर सकते हैं। इसके अलावा यूपीआई QR कोड स्कैन कर दुकानदारों को भी भुगतान कर सकते हैं।
बता दें कि आईसीआईसीआई बैंक से पहले epaylater नामक स्टार्ट अप ने IDFC Bank के साथ मिलकर ऐसी सर्विस शुरू की थी। इसके जरिए यूजर्स यूपीआई क्यूआर कोड को स्कैन कर पेमेंट कर सकते थे। इसमें अकाउंट किसी भी बैंक का हो सकता था। हालांकि कोरोना काल में इस कंपनी ने क्रेडिट की सुविधा को बंद कर दिया है।