Father’s Day Special: पिता की हेल्थ से लेकर एंटरटेनमेंट तक का ख्याल रखेंगे ये 5 गैजेट
आज के समय में ज्यादातर भारतीय यूजर्स जियो नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं और फोन में जियो ऐप को भी डाउनलोड करके रखते हैं ताकि फोन बिल भरने, रिचार्ज करने से लेकर टीवी देखने तक के लिए किसी अन्य ऐप का सहारा न लेना पड़े। ऐसे में भला आप को परेशान होने की क्या जरूर क्योंकि JioTV पर Cricket World Cup 2019 मैच की Live Streaming आसानी से देख सकते हैं। बता दें कि जियो यूजर्स को प्लान रीचार्ज के साथ Jio TV का फ्री एक्सेस भी मिलता है।
दुनिया का पहला 48MP सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन Asus 6Z भारत में 19 जून को होगा लॉन्च
इसके अलावा Cricket World Cup 2019 को Hotstar ( हॉटस्टार ) ऐप पर भी देख सकते हैं। हालांकि हॉटस्टार पर मैच देखने के लिए फोन में हॉटस्टार ऐप डाउनलोड करना होगा और उसका सब्सक्रिप्शन भी लेना होगा। साथ ही Hotstar.com पर भी मैच की लाइव स्ट्रिमिंग देख सकते हैं, लेकिन हॉटस्टार के प्रीमियम सब्सक्रिप्शन यूजर ही मैच का लाइव देख सकेंगे है। बात दें कि हॉटस्टार प्रीमियम की कीमत एक महीने के लिए 299 रुपये है और एक साल के सब्सक्रिप्शन के लिए 999 रुपये खर्च करने होंगे। इस प्लान में आप ICC वर्ल्ड कप मैच, अमेरिकन टीवी शोज, हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर और कई वीडियोज देख सकते हैं। वहीं अगर आप घर पर हैं और टीवी को रीचार्ज करा रखा है तो Star Sports 1, Star Sports 2, Star Sports 3, Star Sports 1 हिंदी और Star Sports HD पर भी मैच देख सकते हैं।