11 भाषाओं को सपोर्ट करता है WhatsApp:
व्हाट्सएप का एंड्रॉइड वर्जन 11 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है, जिसमें हिंदी के साथ-साथ बंगाली, पंजाबी, मराठी, तमिल, उर्दू और गुजराती जैसी भाषाएं शामिल हैं। हालांकि, व्हाट्सएप के आईओएस वर्जन में केवल हिंदी भाषा का सपोर्ट मिलता है।
Android यूजर्स व्हाट्सएप पर ऐसे भेजें हिंदी भाषा में मैसेज:
1. अपने एंड्रॉइड फोन की सेटिंग्स में जाएं।
2. यहां लैंग्वेज एंड इनपुट विकल्प पर टैप करें। आपको यह सेटिंग फोन निर्माता के आधार पर अलग-अलग नाम से मिल सकती है।
3. इसके बाद वर्चुअल कीबोर्ड पर टैप करें।
4. इसके बाद Gboard पर टैप करें और फिर सेटिंग्स में जाकर हिंदी भाषा का चयन करें।
5. इतना करने के बाद आप व्हाट्सएप पर हिंदी भाषा में मैसेज भेज पाएंगे।
नोट: अगर आपके फोन में Gboard नहीं है, तो आप गूगल प्ले-स्टोर पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
iPhone यूजर्स व्हाट्सएप पर ऐसे भेजें हिंदी भाषा में मैसेज:
1. आईफोन की सेटिंग ओपन करें और General सेक्शन पर जाएं।
2. Keyboard ऑप्शन पर टैप करें।
3. अब नीचे Add New Keyboard पर क्लिक करके हिंदी भाषा चुनें।
4. अगर आप हिंदी चुनते हैं, तो अगले पेज पर टाइप करने के विकल्प के रूप में ट्रांसलेशन का चयन करें, जिससे आप जब अंग्रेजी में टाइप करेंगे तो वाक्य हिंदी भाषा में टाईप होगा।
5. इस विकल्प को चुनकर आगे बढ़ें।
6. अब आप व्हाट्सएप पर हिंदी भाषा में किसी को भी मैसेज भेज पाएंगे।