scriptWhatsApp पर हिंदी भाषा में भेजना चाहते हैं मैसेज, फॉलो करें ये आसान तरीका | How to write message in Hindi on WhatsApp | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

WhatsApp पर हिंदी भाषा में भेजना चाहते हैं मैसेज, फॉलो करें ये आसान तरीका

WhatsApp 11 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। इनमें हिंदी, बंगाली, पंजाबी, मराठी, तमिल, उर्दू और गुजराती जैसी भाषाएं शामिल हैं। अगर आप भी अपनी भाषा में व्हाट्सएप पर मैसेज भेजना चाहते हैं तो आप नीचे बताए गए आसान प्रोसेस को फॉलो करें।

Feb 25, 2022 / 12:15 pm

Ajay Verma

whatsapp.jpg

WhatsApp

भारत में मैसेज भेजने से लेकर ऑडियो और वीडियो कॉल करने तक के लिए सबसे ज्यादा जिस मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल किया जाता है, उसका नाम WhatsApp है। कोरोड़ों यूजर्स इस प्लेटफॉर्म से जुड़े हैं। कंपनी ने अपने यूजर्स को दोस्तों और परिवार के लोगों से जुड़े रहने के लिए इस ऐप पर हिंदी भाषा का सपोर्ट दिया है। अगर आप भी व्हाट्सएप पर किसी को हिंदी भाषा में मैसेज भेजना चाहते हैं तो आपको इस खबर आसान तरीके की जानकारी मिलेगी। इस प्रोसेस के जरिए आप हिंदी भाषा में मैसेज भेज पाएंगे।


11 भाषाओं को सपोर्ट करता है WhatsApp:

व्हाट्सएप का एंड्रॉइड वर्जन 11 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है, जिसमें हिंदी के साथ-साथ बंगाली, पंजाबी, मराठी, तमिल, उर्दू और गुजराती जैसी भाषाएं शामिल हैं। हालांकि, व्हाट्सएप के आईओएस वर्जन में केवल हिंदी भाषा का सपोर्ट मिलता है।

1. अपने एंड्रॉइड फोन की सेटिंग्स में जाएं।
2. यहां लैंग्वेज एंड इनपुट विकल्प पर टैप करें। आपको यह सेटिंग फोन निर्माता के आधार पर अलग-अलग नाम से मिल सकती है।
3. इसके बाद वर्चुअल कीबोर्ड पर टैप करें।
4. इसके बाद Gboard पर टैप करें और फिर सेटिंग्स में जाकर हिंदी भाषा का चयन करें।
5. इतना करने के बाद आप व्हाट्सएप पर हिंदी भाषा में मैसेज भेज पाएंगे।

नोट: अगर आपके फोन में Gboard नहीं है, तो आप गूगल प्ले-स्टोर पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: छोटी फैमिली के लिए बेस्ट हैं ये एडवांस फीचर्स वाली Washing Machines, कीमत है 15,000 रुपये से कम

iPhone यूजर्स व्हाट्सएप पर ऐसे भेजें हिंदी भाषा में मैसेज:

1. आईफोन की सेटिंग ओपन करें और General सेक्शन पर जाएं।
2. Keyboard ऑप्शन पर टैप करें।
3. अब नीचे Add New Keyboard पर क्लिक करके हिंदी भाषा चुनें।
4. अगर आप हिंदी चुनते हैं, तो अगले पेज पर टाइप करने के विकल्प के रूप में ट्रांसलेशन का चयन करें, जिससे आप जब अंग्रेजी में टाइप करेंगे तो वाक्य हिंदी भाषा में टाईप होगा।
5. इस विकल्प को चुनकर आगे बढ़ें।
6. अब आप व्हाट्सएप पर हिंदी भाषा में किसी को भी मैसेज भेज पाएंगे।

Hindi News / Gadgets / Apps / WhatsApp पर हिंदी भाषा में भेजना चाहते हैं मैसेज, फॉलो करें ये आसान तरीका

ट्रेंडिंग वीडियो