अगर आप भी Game Of Thrones के दीवाने हैं तो S8 के पहले एपिसोड को Hotstar पर देख सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप में हॉटस्टार को डाउनलोड करें और फिर इसमें अपनी आईडी बनाकर लॉगिंग करें और फिर Hotstar Premium सब्सक्रिप्शन लें। इसके दो प्लान है, जिसमें पहला 999 रुपये का सालाना प्लान है और दूसरा 299 रुपये का 3 महीने वाला प्लान है। इसमें से किसी भी प्लान को लेकर Game Of Thrones S8 के सारे एपिसोड देख सकते हैं।
वैसे तो Game Of Thrones S8 के सभी दीवाने है लेकिन सबसे ज्यादा इस अमेरिकी टीवी शो को मुंबई में पसंद किया जाता है। इसके बाद दिल्ली औ फिर बैंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई में इसे पसंद किया जाता है। Game Of Thrones S8 के रिलीज होने से पहले ही सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी तरह-तरह की खबरें आने लगी थी, जिसपर अब विराम लग गया है।
इतना ही नहीं Game Of Thrones S8 से सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले कैरेक्टर्स की बात करें तो जॉन स्नो पहले स्थान पर है फिर Daenerys Targaryen हैं। वहीं तीसरे स्थान पर आर्या स्टार्क हैं और चौथे स्थान पर सांसा स्टार्क है। 5वें नंबर पर टीरियन लेनिस्टर हैं।