इस सर्विस के तहत 1 तारीख को बिल जेनरेट होगा, जिसे 15 तारीख तक जमा करना होगा। बिल का भुगतान करने के लिए पेटीएम की तरफ से 1, 5 और 15 तारीख को रिमाइंडर दिया जाएगा। अगर आप भी इस सर्विस का लाभ लेना चाहते हैं तो पेटीएम एप्लीकेशन लॉगिन करके सिक्योरिटी एंड सेटिंग प्रोफाइल में जाए और यहां पेटीएम पोस्टपेड के ऑप्शन में जाकर अप्लाई करें। बता दें कि पेटीएम आपके ट्रांजेक्शन के आधार पर क्रेडिट लिमिट तय करेगा ।
बेहद ही कम कीमत में Tata Sky, D2h, Dish TV और Airtel Digital TV सेट-टॉप बॉक्स खरीदने का मौका
Paytm Postpaid service का इस्तेमाल मोबाइल रिचार्ज, मोबाइल बिल और इलेक्ट्रिक बिल पे करने, ओला और ऊबर को पेमेंट करने, पेटीएम मॉल से शॉपिंग करने या फिर स्कैन करके पेमेंट करने में कर सकते हैं। इसके तहत यूजर्स को 45 दिनों का फ्री क्रेडिट मिलेगा। महीना खत्म होते ही 1 तारीख को बिल ग्राहक के पास आ जाएगा, जिसका भुगतान 15 दिनों के अंदर करना होगा। बिल का भुगतान डिजिटल वॉलेट या किसी भी बैंक के डेबिट कार्ड या नेटबैंकिंग के जरिए कर सकते हैं।