scriptबिना इंटरनेट के कैसे करें Google Maps का इस्तेमाल, यह है आसान तरीका | How to use google maps without internet android here tips tricks | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

बिना इंटरनेट के कैसे करें Google Maps का इस्तेमाल, यह है आसान तरीका

अंजान जगह जाना हो तो हम सभी Google Maps का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार इंटरनेट कनेक्शन न होने के कारण हम मैप्स का उपयोग नहीं कर पाते हैं। लेकिन इस प्लेटफॉर्म पर एक फीचर मौजूद है, जिसकी मदद से हम गूगल मैप्स का इस्तेमाल बिना इंटरनेट के भी कर सकते हैं।

Feb 23, 2022 / 12:39 pm

Ajay Verma

google_maps.jpg

Google Maps

अगर हम आपसे कहें कि आप गूगल मैप्स (Google Maps) का इस्तेमाल बिना इंटरनेट के कर सकते हैं तो आपको इस बात पर शायद ही यकीन होगा। लेकिन यह संभव है। आप बिना इंटरनेट के भी गूगल मैप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। हम आपको यहां एक तरीका बताएंगे, जिसकी मदद से आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी गूगल मैप्स का इस्तेमाल कर पाएंगे।


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल मैप्स बिना इंटरनेट के भी काम कर सकता है। इसके लिए आपको गूगल मैप्स के ऑफलाइन मैप्स फीचर का उपयोग करना होगा। यह फीचर आपको जहां जाना है वहां के मैप को ऑफलाइन डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान करेगा। इसके जरिए आप बिना इंटरनेट के भी मैप्स का इस्तेमाल कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: WhatsApp पर Block करने वाले यूजर को भेजना चाहते हैं मैसेज, अपनाएं ये सीक्रेट ट्रिक

कैसे करें बिना इंटरनेट के Google Maps का इस्तेमाल:

1. अपने एंड्रॉइड फोन में गूगल मैप्स ओपन करें।
2. इंटरनेट का उपयोग करके ऐप में साइन-इन करें।
3. इसके बाद अब उस जगह का मैप चुनें, जहां आपको जाना है।
4. यहां आपको डाउनलोड ऑफलाइन मैप का विकल्प मिलेगा, उसपर क्लिक करें।
5. अब मैप डाउनलोड हो जाएगा और आप बिना इंटरनेट के भी मैप्स का इस्तेमाल कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें: 108 रुपये से कम में मिलेगी 84 दिन की वैधता, 3GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, इसके आगे Jio-Airtel के प्लान्स भी हैं Fail

iPhone यूजर्स ऐसे करें बिना इंटरनेट के Google Maps का इस्तेमाल:

1. अपने आईफोन में गूगल मैप्स ओपन करें।
2. इंटरनेट एक्टिवेट करके मैप्स में साइन-इन करें।
3. अब जहां जाना है, वहां का मैप सर्च करें।
4. मोर विकल्प पर क्लिक करें।
5. इसके बाद डाउनलोड ऑफलाइन मैप पर क्लिक करें।
6. इतना करने के बाद आप बिना इंटरनेट के गूगल मैप्स का इस्तेमाल कर पाएंगे।

Hindi News / Gadgets / Apps / बिना इंटरनेट के कैसे करें Google Maps का इस्तेमाल, यह है आसान तरीका

ट्रेंडिंग वीडियो