Digi Locker के फायदें दरअसल Digi Locker में आप अपने किसी भी दस्तावेज जैसे- एजुकेशन डिग्री,
आधार कार्ड , पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट और
ड्राइविंग लाइसेंस को सुरक्षित रख सकते हैं और इसके बाद डाक्यूमेंट्स लेकर घूमने की जरूरत नहीं पड़ेगी। डिजी लॉकर (
Digital Locker ) के जरिए आप अपने दस्तावेज को देश के किसी भी हिस्से में जाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। इन दस्तावेज को उतनी ही मान्यता मिलेगी, जितनी आपकी ओरिजनल दस्तावेज को मिलती है।
सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त DigiLocker को
भारत सरकार द्वारा तैयार किया गया है, जिसे गूगल पर जाकर सर्च कर सकते हैं। इसे यूज करने के लिए आपको यहां अपनी आईडी क्रिएट करनी पड़ेगी। इस दौरान आपको अपने मोबाइल नंबर और आधार कार्ड की जानकारी देनी होगी। इसके बाद इसे साइन-अप करें।
ऐसे अपलोड करें दस्तावेज ऐसा करते ही डिजी लॉकर ओपन हो जाएगा, जिसके बायीं तरफ Options में अपलोड डॉक्युमेंट्स (Uploaded Documents ) पर क्लिक करना होगा। इसके बाद यहां Uploaded आइकान पर क्लिक करें (फाइल का साइज 10MB से ज्यादा नहीं होना चाहिए)। इसके बाद फाइल सेलेक्ट करके ओपन बटन पर क्लिक करें। ऐसा करते ही फाइल अपलोड हो जाएगा।