ऐसे चलाएं एक मोबाइल में दो WhatsApp अकाउंट :-
1. एक मोबाइल में दो व्हाट्सएप चलाने के लिए आप सबसे पहले सेटिंग में जाएं।
2. अब नीचे की तरफ स्क्रॉल करें।
3. यहां आपको ऐप्लिकेशन और परमिशन का ऑप्शन मिलेगा, उसपर क्लिक करें।
4. इतना करने के बाद ऐप क्लोन फीचर का उपयोग करके व्हाट्सएप का क्लोन बना लें।
5. वापस फोन में जाकर क्लोन व्हाट्सएप को ओपन करें।
6. यहां अपने दूसरे नंबर को एंटर करें।
7. अब आप एक ही मोबाइल में दो नंबर के साथ व्हाट्सएप चला पाएंगे।
क्लोन फीचर न होने पर क्या करें :-
अगर आपके स्मार्टफोन में क्लोन फीचर नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप गूगल प्ले-स्टोर पर जाकर क्लोन मेकर ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। इस तरह के मोबाइल ऐप के जरिए आप अपने मोबाइल में व्हाट्सएप का क्लोन बनाकर दो नंबर से व्हाट्सएप चला सकते हैं।
जल्द बदलने वाला है यह फीचर :-
अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, व्हाट्सएप अपने सबसे खास मैसेज डिलीट फीचर में बदलाव लाने की तैयारी कर रही है। इस बदलाव के बाद व्हाट्सएप यूजर्स कभी भी भेजे गए मैसेज को डिलीट कर सकेंगे। वर्तमान में यूजर्स को भेजे गए मैसेज को डिलीट करने के लिए एक घंटे का समय मिलता है। फिलहाल, इस फीचर में बदलाव को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।