scriptये एक्सटेंशन्स वेब ब्राउजर को बना देगा सुपरफास्ट, नहीं होगा कभी भी हैंग | how to increase web browser speed | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

ये एक्सटेंशन्स वेब ब्राउजर को बना देगा सुपरफास्ट, नहीं होगा कभी भी हैंग

इंटरनेट की स्पीड से हैं परेशान तो ऐसे करें तेज
वेब ब्राउजर की स्पीड हो जाएगी सुपरफास्ट
इन ब्राउजर एक्सटेंशन का करें इस्तेमाल

Apr 22, 2019 / 10:55 am

Pratima Tripathi

 web browser

वेब ब्राउजर को फास्ट करने और हैंग होने से बचाएंगे ये एक्सटेंशन्स

नई दिल्ली: फास्ट इंटरनेट होने के बाद भी पीसी (PC)/ लैपटॉप ( laptop ) में वेब ब्राउजर कभी-कभी सही से काम नहीं करता है और इंटरनेट की स्पीड स्लो हो जाती है। चलिए आज आपको कुछ ऐसे ब्राउजर एक्सटेंशन के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप अपने वेब ब्राउजर को फास्ट बना सकते हैं। गौरतलब है कि सबसे ज्यादा गूगल क्रोम और मोजिला फायरफॉक्स का इस्तेमाल होता है हालांकि कई लोग माइक्रोसॉफ्ट का इंटरनेट एक्सप्लोरर वेब ब्राउजर का भी यूज करते हैं। ऐसे में ये 7 ब्राउजर एक्सटेंशन इनकी स्पीड को तेज करने में आपकी मदद करेगा।

Hindi News / Gadgets / Apps / ये एक्सटेंशन्स वेब ब्राउजर को बना देगा सुपरफास्ट, नहीं होगा कभी भी हैंग

ट्रेंडिंग वीडियो