इसके लिए यूजर्स को Google Pay ऐप के rewards सेक्शन में जाना होगा और फिर बलून, डीजे, सनग्लासेस, डिस्को, टॉफी, सेल्फी और पिज्जा जैसे स्टैंप्स इकट्ठा करने होंगे। ये स्टैंप्स तीन लेयर में दिए गए हैं, जो मिलकर एक पूरा केक बन जाता है, जिन्हें पाने के बाद यूजर्स 2020 रुपये तक की राशि जीत जाएंगे। इसके अलावा केक की हर लेयर को पूरा करने पर भी बोनस रिवॉर्ड मिलेगा। स्टैंप्स को कलेक्ट करने के लिए इसमें अलग-अलग ऑप्शन दिए गए हैं। बता दें कि एक दिन में अधिकतम 5 स्टैंप्स हासिल कर सकते हैं।
ऐसे जीतें स्टैंप