scriptनौकरी करने की नहीं जरूरत, सोने की वीडियो दिखाकर कमाएं 4 लाख रु. : Twitch का दावा | How to Earn Money by Sleeping Live | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

नौकरी करने की नहीं जरूरत, सोने की वीडियो दिखाकर कमाएं 4 लाख रु. : Twitch का दावा

नौकरी करने की नहीं है जरूरत
सोकर हर रात कमाएं लाखों रुपये
अपने सोने का वीडियो इंटरनेट पर करें लाइव

Mar 11, 2020 / 03:21 pm

Pratima Tripathi

How to Earn Money by Sleeping Live

Twitch live streaming App

नई दिल्ली: इस महंगाई के दौर में अगर कोई आपसे कहें कि पैसा कमाना बहुत आसान है तो आपको सुनने में जरूर मजा लगेगा, लेकिन ये सच है कि आज के समय में सोकर लाखों रुपये कमा सकते हैं। दरअसल, पॉप्युलर स्ट्रीमिंग वेबसाइट twitch अपने यूजर्स को सोने के बदले पैसे दे रही है। हालांकि इसके लिए यूजर्स को सोते वक्त खुद की लाइव स्ट्रीमिंग करनी होगी।

हर दिन कमाएं लाखों रुपये

वायर्ड नाम के एक यूजर ने बताया कि उसने एक रात सोते हुए खुद को लाइव करके 5,600 डॉलर (करीब 4,14,000 रुपये) कमाए हैं। ये यूजर अमेरिका का रहने वाला है। बता दें कि ट्विच Amazon की स्ट्रीमिंग वेबसाइट है और दुनियाभर में इसके डेली यूजर्स की संख्या 1.5 करोड़ के पार है।

Corona virus: भारी पड़ी बच्चों की शैतानी, App बचाने के लिए कंपनी ने की मिन्नतें

कुछ भी करते करें लाइव

इस वेबसाइट पर सोते ही नहीं बल्कि कुछ भी करते हुए खुद की लाइव दिखा सकते है। कई यूजर्स इसपर अपने पार्टी की लाइव स्ट्रीमिंग, चैटिंग, म्यूजिक और गेमिंग की लाइव स्ट्रीमिंग करते है। इसके अलावा ये यूजर्स पैसे कमाने के लिए पेड सब्सक्रिप्शन, ऐडवर्टाइजिंग रेवेन्यू और डोनेशन का सहारा लेते हैं। अगर आप भी पैसा कमाना चाहते हैं तो ये ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, जहां इसे 4.5 स्टार दिया गया है और अभी तक इस ऐप को 5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। इस ऐप का पूरा साइज 17MB है।

Hindi News / Gadgets / Apps / नौकरी करने की नहीं जरूरत, सोने की वीडियो दिखाकर कमाएं 4 लाख रु. : Twitch का दावा

ट्रेंडिंग वीडियो