scriptमोबाइल में देखें वोटर लिस्ट में नाम है या नहीं, Voter ID ऐसे करें डाउनलोड | how to download voter id card online and check name in voter list | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

मोबाइल में देखें वोटर लिस्ट में नाम है या नहीं, Voter ID ऐसे करें डाउनलोड

लोकसभा चुनाव: पहले चरण के लिए वोटिंग आज
अगर नहीं है वोटर आईडी तो ऐसे करें ऑनलाइन डाउनलोड
वोटर लिस्ट देख सकते हैं अपना नाम

Apr 18, 2019 / 12:28 pm

Pratima Tripathi

voter id

मोबाइल में देखें वोटर लिस्ट में नाम है या नहीं, Voter ID ऐसे करें डाउनलोड

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए आज पहले चरण की वोटिंग की जा रही है। अगर आप भी वोट डालना चाहते हैं और वोटर आईडी मिल नहीं रही है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको एक ऐसी जानकारी देंगे जिसकी मदद से आप अपनी आईडी पा सकते हैं और जानकर वोट डाल सकते हैं। हालांकि इस वोटर आईडी कार्ड के साथ आपके पास अन्य आईडी प्रुफ भी होना जरूरी है। इसके अलावा आप यह भी जानकारी हासिल कर सकते हैं कि आपका नाम लिस्ट में है या फिर नहीं।
यह भी पढ़ें

अडाणी समूह की कोयला खान के लिए भूजन प्रबंधन योजना को हरी झंडी, ऑस्ट्रेलिया सरकार ने दी मंजूरी

इसके लिए सबसे पहले Electoralsearch.in वेबसाइट को सर्च करें और जहां आपको दो टैब दिखाई देंगे जिसमें पहले टैब में आपको अपना पूरा नाम, पिता/पति का नाम टाइप करना होगा। इसके बाद जेंडर,जन्म तिथि, राज्य, जिला और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का चयन करें। इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद बॉक्स में दिए गए 5 अंकों के कोड को सही तरीके से दूसरे बॉक्स में भरे। इसके बाद दूसरे टैब में वोटर आईडी कार्ड का EPIC नंबर , राज्य का नाम और बॉक्स में दिए गए 5 अंकों के कोड को सही से भरकर सर्च करें। इसके दौरान नीचे की ओर आपको पूरी जानकारी दी जाएगी, जहां आप View Details पर क्लिक करके अपने वोटर लिस्ट को देख सकते हैं। फिर’मतदाता सूचना प्रिंट करें’ के ऑप्शन पर क्लिक करके इसके पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते और प्रिंट निकाल कर इसका इस्तेमाल वोट डालने के लिए कर सकते हैं।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव को सात चरणों में किया जा रहा है। ऐसे में अगर अभी आपके राज्य में चुनाव नहीं हुआ है और वोटर आईडी नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज ही इस तरीके को फॉलो करके अपने आईडी को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं साथ ही लिस्ट में अपने नाम को भी देख सकते हैं।बता दें कि इसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है अपने फोन में भी लिस्ट को देख सकते हैं।

Hindi News / Gadgets / Apps / मोबाइल में देखें वोटर लिस्ट में नाम है या नहीं, Voter ID ऐसे करें डाउनलोड

ट्रेंडिंग वीडियो