ऐसे बनाएं मजबूत पासवर्ड पासवर्ड कोई हैक न कर सकें इसके लिए मजबूत पासवर्ड बनाएं। सबसे अच्छा पासवर्ड तब बनता है जब अलग-अलग शब्दों के शुरू के अक्षर मिलकर पासवर्ड बनाया जाता है। जैसे- good+gold-google को मिलाकर gogogo बनाएं। इसके अलावा अगर अंकों का पासवर्ड बनाना चाहते हैं तो उसके साथ शब्दों को भी जोड़ें जैसे- story12345my। कभी भी अपने जन्मदिन से जुड़े नंबर को पासवर्ड में इस्तेमाल न करें क्योंकि ज्यादातर लोग पासवर्ड में यहीं नंबर डालते हैं, जिसे आसानी से हैक किया जा सकता है।
अगर शब्दों को नंबर और सिंबल से बदलकर पासवर्ड बनाने हैं तो वो काफी मजबूत पासवर्ड माना जाता है। जैसे- “Password” को पासवर्ड बनाना है तो a को @ और o को 0 लिखे। इससे नया पासवर्ड ” P@ssw0rd ” बन जाएगा, जिसे हैक करना मुश्किल है। नबंर और शब्दों को भी मिलकर पासवर्ड बना सकते हैं जैसें- “PaSs1234wOrd” । ध्यान दें कि इसमें शब्दों के बड़े और छोटे अक्षर को मिलकर लिखे और नंबरों का इस्तेमाल जरूर करें। इससे मजबूत पासवर्ड नंबर, सिंबल, और शब्दों को जोड़कर बनाया जाता है जैसे- Pass429@#72&R*। बता दें कि ये पासवर्ड 15 अंकों का होगा जरूरी है तभी काफी दमदार पासवर्ड बनेगा।