scriptअपने स्मार्टफोन पर घर बैठे IRCTC से बुक करे ट्रेन टिकट | How to book train ticket on IRCTC on smartphone from home | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

अपने स्मार्टफोन पर घर बैठे IRCTC से बुक करे ट्रेन टिकट

आज हम बिना लाइन में लगे, घर बैठे कहीं की भी ट्रेन की टिकट बुक कर सकते हैं। अब मन में सवाल आता है कैसे? इसका जवाब है IRCTC के मोबाइल ऐप से।

Jul 19, 2021 / 12:31 pm

Tanay Mishra

IRCTC से घर बैठे अपने स्मार्टफोन पर बुक करे ट्रेन टिकट

IRCTC से घर बैठे अपने स्मार्टफोन पर बुक करे ट्रेन टिकट

नई दिल्ली। स्मार्टफोन ने तो जैसे पूरी दुनिया ही इंसान के हाथों में ला दी है। स्मार्टफोन के कई फायदे हैं और उन्हीं में से एक है आसानी से घर बैठे ट्रेन की टिकट बुक करना। एक समय ट्रेन की टिकट बुक करना काफी मुश्किल का काम माना जाता था। इसके लिए स्टेशन या अन्य टिकट ऑफिस जाना पड़ता था, लंबी लाइन में खड़े होना पड़ता था, काउन्टर पर कई सारी फॉर्मैलिटिज़ पूरी करनी पड़ती थी। पर टेक्नोलॉजी के विकास ने सब कुछ बदल कर रख दिया।
आज हम घर बैठे अपने स्मार्टफोन से ट्रेन की टिकट बुक कर सकते हैं। इसके लिए यू तो कई ऐप्स हैं, पर IRCTC ऐप मुख्य ऐप है।

IRCTC पर टिकट बुकिंग कुछ लोगों को एक मुश्किल काम लगता है, पर वास्तव मे स्थिति बिल्कुल अलग है। हम अपने स्मार्टफोन पर IRCTC का ऐप डाउनलोड करके ट्रेन की टिकट बहुत ही आसानी से बुक करा सकते हैं।
यह भी पढ़ें – IRCTC Agent बनकर हजारों रुपये तक की कर सकते हैं कमाई, जानिए कैसे?

IRCTC के स्मार्टफोन ऐप से ट्रेन टिकट बुक करने के लिए आसान स्टेप्स

यह भी पढ़ें – रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, मिलेगा ये बड़ा फायदा

Hindi News / Gadgets / Apps / अपने स्मार्टफोन पर घर बैठे IRCTC से बुक करे ट्रेन टिकट

ट्रेंडिंग वीडियो