बता दें कि गूगल ने ट्रस्टेड कॉन्टैक्स एप को वर्ष 2016 में लॉन्च किया था। इसका उद्देश्य था कि आपके प्रियजन आपात स्थिति में आपकी मदद ले सकें। इसके जरिए यूजर अपने फेवरेट कॉन्टैक्ट के साथ डिवाइस एक्टिविटी स्टेटस और लोकेशन शेयर कर सकते थे। अगर यूजर काफी प्रयासों के बावजूद कोई रेस्पांस नहीं दे पा रहे तो तो यह एप उनका आखिरी लोकेशन फेवरेट कॉन्टैक्ट के साथ शेयर कर देता है। शुरुआत में यह एप सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही था। हालांकि बाद में iOS के लिए एप्पल एप स्टोर पर भी इसे उपलब्ध कराया गया।
जो यूजर्स गूगल के ट्रस्टेड कॉन्टैक्ट्स एप का इस्तेमाल कर रहे थे, गूगल ने उन्हें ईमेल के जरिए इसे बंद करने की जानकारी दी। साथ ही मेल में यह भी बताया गया कि अब लोकेशन को गूगल मैप्स के साथ जोड़ दिया गया है। कंपनी ने इसे प्ले स्टोर से भी हटाने की जानकारी मेल के जरिए दी। हालांकि, गूगल ने कहा है कि जो यूजर्स अभी इस एप को इस्तेमाल कर रहे हैं, वे इसे 1 दिसंबर 2020 तक यूज कर सकते हैं। हालांकि अब कोई भी प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड नहीं कर पाएगा।
बता दें के गूगल अब अपने एक और पॉपुलर एप हैंगआउट को भी बंद करने की तैयारी कर रहा है। गूगल ने हैंगआउट यूजर्स को चैट पर शिफ्ट करना शुरू कर दिया है। बता दें कि गूगल चैट अब गूगल वर्कस्पेस का हिस्सा है, जिसे G-suite के रीब्रैंडेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया है। इसके अलावा वीडियो कॉलिंग के लिए गूगल अब यूजर्स को हैंगआउट की जगह गूगल मीट को प्रमोट कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अगले साल हैंगआउट के सपोर्ट को ऑफिशियली बंद करने वाली है।