Avast कंपनी की माने तो इन ऐप्स को रुस के डेवलपर ने तैयार किया था। इनमें Spy Tracker और SMS Tracker ऐप को 130,000 बार इंस्टॉल किया गया है। पीड़ित यूजर्स जब इन ऐप्स को डाउनलोड करते थे तो उन्हें अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज कर होता था। एक बार ऐप डाउनलोड होने के बाद यूजर्स को फोन पर इन ऐप्स का आइकन भी दिखाई नहीं देता था जिसकी वजह से वह इसे डिलीट करने में नाकाम रह जाते थें। इसके बाद स्टॉकर बड़ी आसानी से यूजर्स की सभी जानकारी जैसे पता, कॉन्टेक्ट नंबर, एसएमएस और इतिहास में किए गए काम को भी स्टॉक कर सकता था। अगर आपके स्मार्टफोन में भी ये ऐप्स मौजूद हैं, तो आप इन्हें तुरंत डिलीट कर दें। आइए जानते हैं इन ऐप्स के नाम जिसे गूगल की तरफ से हटा दिया गया है।
बता दें आज कल सोशल साइट्स पर ट्रेंड कर रहा FaceApp भी Russian ऐप है। इस ऐप को साल 2017 में लॉन्च किया गया था। लेकिन इससे यूजर्स का डाटा कितना सुरक्षित रहेगा यह साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता है। हाल ही में Agent Smith नामक मालवेयर का खतरा भी एंड्रॉयड फोन्स पर मंडरा रहा था, जिसके बाद गूगल ने प्ले स्टोर से करीब 15 ऐसे खतरनाक ऐप्स को हटा दिया था।