नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो कर अपने Google+ अकाउंट को डिलीट और मौजूद डाटा को सेव करें 1. सबसे पहले आप
Gmail अकाउंट लॉग-इन करें। 2. यहां आपको अपनी फोटो ऊपर की तरफ राइट साइट पर दिखेगी, जहां बगल में मौजूद 9 डॉट्स पर क्लिक कर दें।
3. अब आपके स्क्रीन पर एक विंडो ओपन होगा, जहां नीचे की तरफ Google+ दिखाई देगा। यहां आपको क्लिक करना है। 4. ऐसे करने के बाद आपका Google+ ओपन हो जाएगा।
5. यहां आपको ऊपर पीली बैकग्राउंड में ‘Get Started’ लिखा मिलेगा। इस पर आपको क्लिक करना है।
6. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसपर कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे। 7. अगर आपके Google+ में कोई जरूरी फोटो, वीडियो और डाटा है, तो ‘Download all your Google + data’ पर क्लिक करें।
8. इसके बाद बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर आप अपना डाटा सेव कर सकते हैं। 9. अगर आपके Google+ में कई जरुरी डाटा नहीं है तो ‘Delete your Google + Profile ‘ पर क्लिक कर अकाउंट डिलीट कर दें।