scriptGoogle Plus डिलीट कर रहा अपने यूजर्स का डाटा, ऐसे करें सेव | Google Plus deleting its users data, know how to save | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

Google Plus डिलीट कर रहा अपने यूजर्स का डाटा, ऐसे करें सेव

बंद होने जा रहा Google Plus
जरूरी Google Plus के डाटा को ऐसे करें सेव
कंपनी यूजर्स का डाटा 2 अप्रैल से डिलीट करना शुरू करेगी

Mar 24, 2019 / 05:31 pm

Vishal Upadhayay

नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी google अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Google+ को बंद करने जा रही है। कंपनी यूजर्स का डाटा 2 अप्रैल से डिलीट करना शुरू कर देगी। ऐसे में अगर आपका डाटा Google+ में है तो इसे आर्काइव में सेव कर लें। आपको बता दें कि इस सेवा के बंद हो जाने की असली वजह google plus के 5.2 करोड़ यूजर्स (52 मिलियन) का डेटा प्रभावित होना बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

अब मुफ्त में देख सकेंगे IPL 2019, TataSky और Airtel Digital TV ने क्रिकेट के दीवानों के लिए पेश किया ऑफर

नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो कर अपने Google+ अकाउंट को डिलीट और मौजूद डाटा को सेव करें

1. सबसे पहले आप Gmail अकाउंट लॉग-इन करें।

2. यहां आपको अपनी फोटो ऊपर की तरफ राइट साइट पर दिखेगी, जहां बगल में मौजूद 9 डॉट्स पर क्लिक कर दें।
3. अब आपके स्क्रीन पर एक विंडो ओपन होगा, जहां नीचे की तरफ Google+ दिखाई देगा। यहां आपको क्लिक करना है।

4. ऐसे करने के बाद आपका Google+ ओपन हो जाएगा।

यह भी पढ़ें

BSNL ने IPL 2019 के लिए लॉन्च किए दो प्रीपेड प्लान, यूजर्स को कॉलिंग, डाटा और SMS के अलावा मिलेगी ये ख़ास सुविधा

5. यहां आपको ऊपर पीली बैकग्राउंड में ‘Get Started’ लिखा मिलेगा। इस पर आपको क्लिक करना है।
6. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसपर कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे।

7. अगर आपके Google+ में कोई जरूरी फोटो, वीडियो और डाटा है, तो ‘Download all your Google + data’ पर क्लिक करें।
यह भी पढ़ें

कंपनी ने लॉन्चिंग से पहले Huawei P30 Pro के कैमरे को किया टीज, जानें फीचर्स और कीमत

8. इसके बाद बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर आप अपना डाटा सेव कर सकते हैं।

9. अगर आपके Google+ में कई जरुरी डाटा नहीं है तो ‘Delete your Google + Profile ‘ पर क्लिक कर अकाउंट डिलीट कर दें।

Hindi News / Gadgets / Apps / Google Plus डिलीट कर रहा अपने यूजर्स का डाटा, ऐसे करें सेव

ट्रेंडिंग वीडियो