रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल फोटोज एप के कुछ फिल्टर्स paid होने जा रहे हैं। मतलब अब इन फिल्टर्स का यूज करने के लिए यूजर्स को चार्ज देना पड़ेगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि इन फिल्टर्स को अनलॉक करने के लिए गूगल वन सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। यह बदलाव Photos App के वर्जन 5.18 में देखने को मिलेगा।
कुछ यूजर्स ने तो दावा किया है कि उनसे अभी से सब्सक्रिप्शन मांगा जाने लगा है। UK के एक यूजर ने ट्वीट करते हुए बताया कि फोटोज एप के Color Pop फिल्टर को अनलॉक करने के लिए गूगल वन सब्सक्रिप्शन मांगा जा रहा है। यूजर ने इसके स्क्रीनशॉट भी यूजर ने इसके स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं। कंपनी ने भी ऐलान कर दिया है कि इस एप के लिए प्रीमियम सर्विस आने वाली है।
बता दें कि गूगल फोटोज में तस्वीर एडिट करने के लिए आपको एप ओपन करके उस फोटो पर जाना होगा जिसे आप एडिट करना चाहते हैं। इसके बाद तस्वीर के नीचे Adjustment आइकॉन पर टैप करें।
इसके बाद आप फोटो एडिट करने के लिए Crop, Adjust और Filters जैसे टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।