scriptFlipkart Month End Mobile Fest शुरू, स्मार्टफोन्स पर मिल रहा 5000 तक का डिस्काउंट | Flipkart Month End Mobile Fest check offers price specifications | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

Flipkart Month End Mobile Fest शुरू, स्मार्टफोन्स पर मिल रहा 5000 तक का डिस्काउंट

Flipkart Month End Mobile Fest सेल शुरू
5 हजार रुपये तक की छूट के साथ Smartphone खरीदने का मौका

Aug 26, 2019 / 11:58 am

Pratima Tripathi

flipkart_sale.jpg

नई दिल्ली: Flipkart Month End Mobile Fest सेल आज से शुरू हो गयी है जो 31 अगस्त तक चलेगी। इस सेल के दौरान Vivo, Asus, Redmi और Samsung के स्मार्टफोन पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है। आसुस के स्मार्टफोन पर 5 हजार रुपये तक की छूट दी जाएगी।

Redmi Note 7 Pro को पहली बार डिस्काउंट ऑफर के साथ बेचा जा रहा है। इस हैंडसेट में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है और स्क्रीन की सुरक्षा के लिए 5 गोरिल्ला ग्लास का बैक व फ्रंट में इस्तेमाल किया गया है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और एंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड MIUI 10 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए रियर में पहला Sony MIX586 सेंसर के साथ 48 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए 4000Mah की बैटरी दी गयी है। सेल में फोन के 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये में बेचा जा रहा है।

Vivo Z1 Pro के 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वरिएंट को 14,990 रुपये में बेचा जा रहा है, जबकि असल कीमत 15,990 रुपये है। इसके अवाला फोन पर 13,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। वहीं Axis Bank Credit व Debit Card यूजर्स को 5 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल रहा है। फोन में 6.53 इंच फुल HD+ डिस्प्ले है और ये एंड्रॉयड पाई पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का इन-डिस्प्ले कैमरा दिया गया है और रियर में 8 मेगापिक्सल, 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। पावर के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें

HD/4K टीवी, 4K सेट टॉप बॉक्स , कॉलिंग और 1gbps स्पीड समेत सबकुछ मिलेगा Free, 10 प्वाइंट में जानिए कैसे आपकी जिंदगी बदलेंगे मुकेश अंबानी

Samsung Galaxy A50 के 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वरिएंट को 18,490 रुपये में बेचा जा रहा है, जबकि इसकी असल कीमत 21,000 रुपये हैं। इसमें 6.4 इंच का फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले है। पावर के लिए फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। Galaxy A50 में फोटोग्राफी के लिए रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं। पहला 25 मेगापिक्सल, दूसरा 5 मेगापिक्सल और तीसरा 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है

Asus Zenfone 5Z को को सेल में 5,000 रुपये की फ्लैट डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। छूट के बाद इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 23,999 हो गई है। स्मार्टफोन में 6.2 इंच फुल एचडी (1080 x 2246 पिक्सल) है जिसका रेज्यूलेशन 19:9 है। फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर रन करता है और इसमें क्वाल-कॉम स्नैपड्रैगन 845 एसओसी के साथ AIE (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंजन) और एड्रेनो 630 जीपीयू मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए बैक में 12 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का कैमरा और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Hindi News / Gadgets / Apps / Flipkart Month End Mobile Fest शुरू, स्मार्टफोन्स पर मिल रहा 5000 तक का डिस्काउंट

ट्रेंडिंग वीडियो