scriptFlipkart Big Shopping Days Sale आज दोपहर 12 बजे से होगी शुरू, मात्र 1 रुपये में खरीदें Honor N9 स्मार्टफोन | Flipkart Big Shopping Days Sale start today at 12pm | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

Flipkart Big Shopping Days Sale आज दोपहर 12 बजे से होगी शुरू, मात्र 1 रुपये में खरीदें Honor N9 स्मार्टफोन

Flipkart की इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर मिल रही 80% तक की छूट
कंपनी ने The Big Game Zone क्विज कॉम्पटीशन का भी आयोजन किया है
SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर मिलेगा इंस्टेंट 10% का डिस्काउंट

Jul 15, 2019 / 10:10 am

Vishal Upadhayay

flipkart

Flipkart Big Shopping Days Sale आज दोपहर 12 बजे से होगी शुरू, मात्र 1 रुपये में खरीदें Honor N9 स्मार्टफोन

नई दिल्ली: देश की सबसे लोकप्रिय ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट ( Flipkart ) पर Big Shopping Days Sale का आयोजन किया गया है। इस सेल की शुरुआत 15 जुलाई यानी आज दोपहर 12 बजे से होने जा रही है, जो 18 जुलाई तक चलेगी। हालांकि Flipkart Plus मेंबर्स के लिए यह सेल सुबह 8 बजे से ही शुरू कर दिया गया है। चार दिनों तक चलने वाले इस सेल में ग्राहक कई प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट और ऑफर्स का फायदा उठा सकेंगे। कंपनी ने एसबीआई ( SBI ) बैंक के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत इसके क्रेडिट कार्ड से खरीदारी के दौरान भुगतान करने पर इंस्टेंट 10% का डिस्काउंट मिलेगा।

यहां टीवी अप्लायंस पर 75% तक की छूट दी जा रही है। इसके अलावा घर के समान और फर्नीचर पर 40 से 80% के डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है। साथ ही सबसे अधिक डिस्काउंट के साथ इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स को लिस्ट किया गया है, जिसपर 80% तक की छूट मिल रही है। कंपनी ने The Big Game Zone क्विज कॉम्पटीशन का भी आयोजन किया है। इस कंपटीशन के तहत आप मात्र 1 रुपये में Honor 9N के अलावा कई आकर्षक प्रोडक्ट खरीद सकते हैं।

फ्लिपकार्ट के इस सेल में कई कंपनियों के स्मार्टफोन्स को अच्छी डील और ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकेगा। यहां Realme 3 Pro, Realme 3, Realme C2 , realme 2 pro को लिस्ट किया गया है। इनकी शुरुआती कीमत क्रमश: 13,499, 8,999, 5,999 और 10,490 रुपये है। ग्राहक शाओमी के 48 मेगापिक्सल वाले Redmi Note 7 Pro को 13,999 रुपये और Redmi Note 7S को 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं। सेल में honor 20i के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 14,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसके अलावा Samsung , Vivo , Asus और Oppo के हैंडसेट्स को अच्छी छूट के साथ खरीदा जा सकता है। ग्राहक इन स्मार्टफोन्स को नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर के तहत भी खरीद सकते हैं।

Hindi News / Gadgets / Apps / Flipkart Big Shopping Days Sale आज दोपहर 12 बजे से होगी शुरू, मात्र 1 रुपये में खरीदें Honor N9 स्मार्टफोन

ट्रेंडिंग वीडियो