यहां जानें Jio GigaFiber और Airtel ब्रॉडबैंड प्लान्स के बारे में सबकुछ
स्मार्टफोन्स पर मिलेगा डिस्काउंटइस सेल में कंपनी MYSTERY BOX के नाम से एक इवेंट का आयोजन भी करेगी जिसमें कई तरह के प्रोडक्ट्स को मुफ्त में पाने का मौका मिलेगा। इसमें आईफोन, लैपटॉप और टीवी के अलावा कई प्रोडक्टस शामिल हैं। यहां स्मार्टफोन्स को अच्छी छूट के साथ खरीदने का मौका मिलेगा। पिछली सेल की तरह की कंपनी Nokia 5.1 Plus पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस बार की सेल में इस स्मार्टफोन के3 जीबी रैम वेरिएंट को 7,999 में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा redmi note 6 pro को 10,999 रुपये, realme c1 को 6,999 रुपये और Asus Max Pro M1 को 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Oppo Reno और Reno 10x Zoom जल्द होंगे भारत में लॉन्च, मिलेगा Android Q का बीटा वर्जन
होम अप्लायंस पर 75% और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर 80% तक की छूटइस बार की सेल में स्मार्टफोन्स के अलावा होम अप्लायंस जैसे टीवी, फ्रिज और वाशिंग मशीन पर 75% तक का डिस्काउंट मिलेगा। इस दौरान Mi, Samsung , LG, whirlpool जैसी कंपनियों के प्रोडक्ट्स को लिस्ट किया जाएगा। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स जैसे कैमरा , स्पीकर, लैपटॉप और टैबलेट पर 80% तक की छूट दी जाएगी। हालांकि सेल में मिलने वाले प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट के अलावा और क्या-क्या ऑफर्स पेश किए जाएंगे इसी पूरी जानकारी 15 मई को ही सामने आएगी।