नई दिल्ली। Flipkart App भारत का सबसे ज्यादा Download किया जाने वाला मोबाइल एप बन चुका है। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट के इस Mobile App की पॉपुलरिटी दिनो-दिन बढ़ती जा रही है। इस बात का अंदाजा इसी के तहत लगाया जा सकता है कि इसे अब तक 50 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। फ्लिपकार्ट मोबाइल एप ने फरवरी के पहले सप्ताह में इस आंकड़े को छू लिया था।
Google Play Store पर Flipkart App
Google Play Store पर फ्लिपकार्ट 1.7 मिलियन लोगों के औसत स्कोर 4.2 के साथ भारत में उच्चतम दर का शॉपिंग एप है। सिमिलरवैब रिसर्च में इस बात के बारे में बताया गया है कि देश में ई-कामर्स का 47 फीसदी ट्रैफिक फ्लिपकार्ट एप पर हावी है।
फ्लिपकार्ट और मिंत्रा को मिलकर 63 फीसदी
बताया गया है कि फ्लिपकार्ट और मिंत्रा को मिलकर 63 फीसदी जबकि अमेजन को 15.86 फीसदी और स्नैपडील को 13.84 प्रतिशत हिट्स मिलते हैं। बता दें कि स्मार्टफोन के ज्यादा उपयोग की वजह से ई-कामर्स कम्पनियां अपने मोबाइल एप बना रही है।
Hindi News / Gadgets / Apps / Flipkart App का Google Play Store से सबसे ज्यादा Download