एक इंटरव्यू में क्लेग ने बताया कि कंपनी ने तीसरे पक्ष स्वतंत्र मीडिया द्वारा सत्यापित 15 करोड़ फर्जी खबरों पर चेतावनी पोस्ट की। साथ ही उन्होंने कहा कि हम फुलप्रूफ नहीं हैं और सभी गलत जानकारी या घृणित सामग्री को कभी भी नहीं हटाएंगे या पहचान नहीं करेंगे, लेकिन हमारी चुनावी रणनीति, हमारी टीम और हमारी तकनीकें लगातार सुधार कर रही हैं।
क्लेग ने इंटरव्यू में यह भी कहा कि अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए जो कुछ किया है वह अभूतपूर्व है। फेसबुक 2016 की तुलना में आज बेहतर तरीके तैयार है। बता दें कि क्लेग ने पिछले महीने ऐसी पोस्ट और विज्ञापनों पर कार्यवाही के हिंट दिए थे। पिछले महीने क्लेग ने कहा था कि अमरीका में नवंबर के चुनावों में अराजकता या हिंसक विरोध प्रदर्शन के मामले में सामग्री को प्रतिबंधित करने के लिए फेसबुक कड़े कदम उठा रहा है।
क्लेग ने बताया कि करीब 35,000 कर्मचारी फेसबुक प्लेटफार्म की सुरक्षा का ध्यान रखते हैं और चुनाव में योगदान करते हैं। फेसबुक ने फ्रांस में 70 स्पेशलाइज्ड मीडिया के साथ साझेदारी की है। खतरों की पहचान करने के लिए एफबीआई, ट्विटर और यूट्यूब के साथ सहयोग किया गया है।