क्या हुआ चेंज?
एलन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर जानकारी शेयर करते हुए कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इम्पॉर्टेंट बैकएंड सर्वर आर्किटेक्चर में चेंज किया गया है। यह चेंज रोल आउट हो गया है।
Twitter के नए फीचर में जल्द आएगा एक चेंज, Elon Musk ने दी जानकारी
Twitter होगा पहले से फास्ट
ट्विटर में इम्पॉर्टेंट बैकएंड सर्वर आर्किटेक्चर में चेंज से क्या फायदा होगा, इस बारे में भी एलन ने जानकारी दी। एलन ने बताया कि इस चेंज से ट्विटर पहले से फास्ट होगा।
पहले दे चुके है हिंट
एलन इससे पहले ट्विटर के सर्वर्स में चेंज लाने के बारे में हिंट दे चुके है। एलन ने बताया था कि सर्वर्स में कुछ टेक्निकल इश्यू से कई देशों में ट्विटर की स्पीड कम रहती है। एलन ने ट्विटर के सर्वर्स में ज़रूरी चेंज की बात भी कही थी। हाल ही में एलन द्वारा ट्विटर के इम्पॉर्टेंट बैकएंड सर्वर आर्किटेक्चर में चेंज के रोल आउट होने की जानकारी के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की स्पीड पहले से फास्ट होती है या नहीं।