E-Gram Swaraj App कैसे करें इस्तेमाल?
पंचायतों का लेखाजोखा रखने वाला सिंगल डिजिटल प्लेटफार्म ई-ग्राम स्वराज ऐप है। इसमें पंचायत के विकास कार्यों, उसके फंड और कामकाज की जानकारियां हर व्यक्ति को मिलेगी। इस ऐप के जरिए अब ट्रांसपरेंसी बढ़ेगी। इसके अलावा इस योजना के जरिए गांवों में ड्रोन से एक-एक संपत्ति की मैपिंग होगी। इतना ही नहीं शहरों की तरह इन संपत्तियों पर भी बैंक से लोन ले सकेंगे। फिलहाल उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश समेत 6 राज्यों में इसका ट्रायल किया जा रहा है और जल्द ही इस अन्य राज्यों के लिए भी लागू किया जाएगा। वहीं वेबसाइट के जरिए भी पंचायतों की जानकारी हासिल कर सकते हैं। ये ऐप गूगल प्ले स्टोर से फोन मे डाउनलोड करके लॉगिंग करके इस्तेमाल कर सकते हैं।
Jio-Facebook क्या इंटरनेट की दुनिया पर करेंगे राज, यूजर्स को होगा फायदा
बता दें कि आज पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के सभी सरपंचों से बात की है।इतना ही नहीं सरकार ने 1.25 लाख से ज्यादा पंचायतों तक ब्रॉडबैंड कनेक्शन पहुंचाया है। गौरतलब है कि इससे पहले सरकार ने किसानों के लिए कृषि ऐप लॉन्च किया था जिससे की वो लॉकडाउन के दौरान भी अनाजों को मंडी तक ऐप के जरिए पहुंचा सके।