इस वेबसाइट का नाम windy है और इससे https://www.windy.com/VABB?19.089,71.769,8 से अपने मोबाइल या लैपटॉप पर सर्च कर सकते हैं। इस वेबसाइट की खासियत है कि यहां आप ये जान सकते हैं कि Cyclone Nisarga किन-किन शहर से होते हुए गुजर रहा है। आप जैसे ही वेबसाइट को ओपेन करेंगे तो साइट में सर्च का ऑप्शन नजर आएगा, जिसपर किसी भी शहर का नाम एंटर करके वहां की जानकारी ले सकते हैं।
Jio 2GB Per Day Plan: यूजर्स को हर दिन मिलेगा 2GB Data फ्री, ऐसे करें चेक
बता दें कि मुंबई में NDRF की 8 और नेवी की 5 यूनिट को तैनात कर दिया गया है। एनडीआरएफ की एक-एक टीम कोलाबा, वर्ली, बांद्रा मलाड और बोरिवली में जबकि तीन टीमें अंधेरी वेस्ट में तैनात हैं। मौसम विभाग के अनुसार, निसर्ग तूफान अभी मुंबई से 200 किलोमीटर की दूरी पर है और पिछले एक घंटे में 85 से 95 किलोमीटर से बढ़कर 90 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा हो गयी है।