Coronavirus से जुड़ी इन Online जानकारी पर न करें यकीन, गलत मैसेज शेयर करने से बचें
कोरोना वायरस से जुड़ी Online जानकारी पर न करें यकीन
Whatsapp पर गलत मैसेज शेयर करने से बचें
ऑनलाइन कोरोना वायरस के लिए बेचे जा रहें टेस्ट किट्स पर न करें यकीन
नई दिल्ली:coronavirus का डर हर किसी को परेशान कर रहा है और यही वजह है इससे जुड़ी कई सारी चीजें ऑनलाइन सर्च की जा रही है ताकि इस बीमारी को खुद से पहले ही दूर रखा जा सके। ऐसे में कुछ लोग सोशल मीडिया साइट्स जैसे- व्हाट्सऐप और फेसबुक प्लेटफॉम पर गलत पोस्ट शेयर कर रहे हैं और इससे बचने के उपाय बता रहे हैं, लेकिन इन बातों को ध्यान में रखकर सच मान लेना आपके जान पर बन सकती है, क्योंकि इससे जुड़ी कोई दवा अभी तक नहीं बनायी गयी है और घरेलू उपाय करके आप अपनी बीमारी को न बढ़ाएं।
इसके अलावा अगर ऑनलाइन ऐसे मास्क खरीदने के विज्ञापन दिखाए जा रहे हैं जिसे Coronavirus के लिए स्पेशल फेस मास्क कहा जा रहा है तो इसपर बिल्कुल ध्यान न दें क्योंकि ऐसा कोई स्पेशल फेस मास्क नहीं बनाया गया है, जिसपर पूरी तरह से यकीन किया जाए। फेस मास्क इस्तेमाल करने के साथ अपने सफाई का भी ध्यान दें जैसे-हाथ को साफ रखें, नाक, आंख और मुंह को बार-बार न टच करें।
अगर ऑनलाइन Coronavirus से जुड़ी दवाई खरीद रहे हैं तो ऐसा न करें। इसके अलावा ऑनलाइन कुछ टेस्ट किट्स भी बेची जा रहे जिसपर यकीन न करें। साथ ही WhatsApp, TikTok और YouTuber समेत किसी भी जगह दी जा रही Coronavirus की जानकारी पर ध्यान न दें। बल्कि अगर लग रहा है कि आप बीमार हैं तो सीधी डॉक्टर के पास जाएं। इसके अलावा Coronavirus outbreak से जुड़े किसी भी आर्टिकल को ऑनलाइन शेयर करने से बचें। इससे गलत जानकारी लोगों के बीच फैल सकती है।
Hindi News / Gadgets / Apps / Coronavirus से जुड़ी इन Online जानकारी पर न करें यकीन, गलत मैसेज शेयर करने से बचें