विंग्स (Wings) ऐप कस्टमर्स विंग्स (Wings) मोबाइल ऐप से देशभर में किसी भी नंबर पर कॉल कर सकेंगे। आपको बता दें, इससे पहले इस ऐप के जरिए कंपनी के यूज़र्स अपने ही मोबाइल नंबर पर कॉल कर सकते थे, लेकिन अब इस सर्विस के माध्यम से दूसरे मोबाइल नंबर पर भी कॉल किया जा सकेगा।
इस मौके पर मौजूद दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा, ‘मौजूदा प्रतिस्पर्धी परिवेश में बीएसएनएल का बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाना एक सराहनीय कार्य है। इंटरनेट टेलीफोन सेवा शुरू करने के लिए मैं बीएसएनएल के प्रबंधन को बधाई देता हूं। यह सेवा उपयोक्ताओं को बिना सिम के कॉल करने की सुविधा देगी।’
इस सर्विस के जरिए बीएसएनएल यूज़र्स को किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने में आसानी होगी। साथ ही, कंपनी की इस सुविधा की वज़ह ग्राहकों के आकर्षण का केंद्र बना रहेगा। बता दें, कंपनी की यह सर्वीस 25 जुलाई से शुरू होगी। वहीं, यूज़र्स इस सर्विस के लिए इसी हफ्ते से करवा सकते हैं।