BSNL 247 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
इस प्लान में यूजर्स को 30 दिनों की वैधता दी जाएगी। इसमें अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलेगा, लेकिन ध्यान रहे कि हर दिन 250 मिनट ही आउटगोइंग कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा हर दिन 3 जीबी डेटा और 100 एसएमएस मैसेज भी मिलेगा।
BSNL 998 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
इस पैक में यूजर्स को अब 240 दिनों की जगह 270 दिनों की वैधता मिलेगी। यानी एक महीनें की अधिक वैधता का लाभ मिलेगा। साथ ही इस प्लान में यूज़र्स को प्रतिदिन 2 जीबी डेटा और 2 महीने के लिए पर्सनलाइज्ड रिंगबैक टोन (PRBT) भी मिलेगा।
BSNL 1,999 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
इस पैक में यूजर्स को अब 60 दिनों की अधिक वैधता मिलेगी। पहले इस प्लान में 365 दिनों की वैधता मिलती थी, जिसे अब बढ़ाकर 425 दिनों की कर दी गयी है। साथ ही आपको अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉयस कॉलिंग, हर दिन 3 जीबी डेटा और प्रतिदिन 100 मैसेज का लाभ मिलेगा। कंपनी का ये ऑफर सिर्फ 31 मार्च तक के लिए उपलब्ध है।
इससे पहले कंपनी ने 1,188 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैधता घटाई थी। इस प्लान में यूजर्स को अब 365 दिनों की जगह 300 दिनों की वैधता मिलेगी। बीएसएनएल ने अपने इस पैक को पहले 21 जनवरी तक के लिए पेश किया था, लेकिन अब इसकी उपलब्धता 31 मार्च 2020 तक कर दी गयी है।
बता दें कि 1,188 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को जुलाई 2019 में लॉन्च किया गया था। इस पैक में पहले की तरह ही बेनिफिट्स मिलेंगे। इस प्लान में हर दिन 250 मिनट मुफ्त वॉयस कॉलिंग, कुल 5 जीबी डेटा और 1,200 फ्री एसएमएस का लाभ मिलेगा। इस प्लान का फायदा नए और पुराने दोनों यूजर्स ले सकते हैं। हालांकि इसे केवल चेन्नई और तमिलनाडु सर्कल में पेश किया गया है।