कंपनी ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि अब यूजर्स को BharatPe में लेनदेन का साउंड मैसेज मिलेगा। जैसे- अगर आपने किसी दुकानदार को भारतपे क्यूआर के जरिए पेमेंट किया है तो उसे साउंट मैसेज के जरिए ये सूचित किया जाएगा कि उसके अकाउंट में पैसा आ गया है।
WhatsApp Chats सालों साल नहीं होगा डिलीट, Backup के लिए करनी होगी ये Settings
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन पेमेंट ऐप ( Online Payment Apps) में तेजी से बढ़त देखने को मिली है। अगर आप भी इस ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए Bharatpe App को Google Play Store से अपने मोबाइल में डाउनलोड करें। इसके बाद अपनी आईडी क्रिएट करके इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप को अभी तक 5 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और 4.3 स्टार दिए हैं। इस ऐप को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं और इसका पूरा साइज 22 MB है।